Saturday, November 16, 2024
Google search engine
Homeकृषि समाचारAmla plant online order get it cheap rates many government organizations are...

Amla plant online order get it cheap rates many government organizations are selling


राष्ट्रीय बीज निगम द्वारा किसानों की सुविधा को देखते हुए ऑनलाइन आंवले के उन्नत किस्म भूमि का पौधा बेच रहा है. इन पौधों को किसान ओएनडीसी के ऑनलाइन स्टोर से भी खरीद सकते हैं. यहां किसानों को कई अन्य प्रकार की फसलों के बीज भी आसान तरीके से मिल जाएंगे.

यूं तो आंवला कई प्रकार के रोगों में औषधि का काम करता है, लेकिन फिर भी आंवले का नाम सुनते ही मन में कड़वा स्वाद आता है. जबकि इसका प्रयोग ज्यादातर अचार, जूस, पाउडर और कैंडी बनाने में किया जाता है. आंवले का पेड़ अमरूद के पेड़ की तरह घना होता है. ऐसे में अक्सर लोगों को ऐसा लगता है कि आंवले को केवल जमीन में ही उगाया जाता है, लेकिन ऐसा नहीं है, आंवले के पौधे को अपनी बालकनी, छत और गार्डन में गमले में भी आसानी से उगाया जा सकता है. वर्तमान में आंवले की कुछ ऐसी प्रजातियां हैं, जिनको लगाने पर उपज अच्छी मिलती है. ऐसे में अगर आंवले की ऐसी ही किस्म की तलाश कर रहे हैं, तो आप इसकी भूमि किस्म ले सकते हैं. इसके लिए आपको बताते हैं कि कहां सस्ते में मिलेगा आंवले का पौधा मिलेगा और इसकी क्या खासियत है.

यह भी पढ़ें- एक कॉल पर घर पर ही होगा पशुओं का इलाज, चलाई जाएंगी इतनी वेटरनरी वैन

राष्ट्रीय बीज निगम किसानों को आसान तरीके से ऑनलाइन आंवले की उन्नत किस्म भूमि का पौधा बेच रहा है. इस पौधे को ओएनडीसी के ऑनलाइन स्टोर से प्राप्त किया जा सकता है. यहां पर किसानों को कई अन्य किस्म की फसलों के बीज भी मिल जाएंगे. इसके लिए किसान ऑनलाइन ऑर्डर कर, अपने घर पर डिलीवरी प्राप्त कर सकते हैं.

ये हैं आंवले की किस्म की खासियत
भूमि आंवला औषधीय गुणों से भरपूर होता. इस किस्म का इस्तेमाल ज्यादातर बीमारियों में प्रयोग के लिए किया जाता है. बात करें इस किस्म की खासियत की तो यह गैस्ट्रिक एसिड को कम करके अल्सर को रोकने में लाभदायक है. अत्यधिक गैस्ट्रिक एसिड के कारण होने वाले नुकसान से पेट दर्द से राहत भी मिलती है. इसके अलावा भूमि आंवला अपने आयुर्वेदिक गुण के कारण पथरी के खतरे को भी कम करता है. यह मधुमेह रोगियों के लिए भी लाभदायक है.

यह भी पढ़ें- बादाम की खेती करने से मालामाल होंगे किसान, जानें किन बातों का रखना होगा खास ध्यान

ये है आंवले की किस्म की कीमत
अगर आप भी आंवले की भूमि किस्म को गमले में लगाने के बारे में सोच रहे हैं तो इस किस्म का पौधा आपके लिए उपलब्ध है. इसका 1 पौधा फिलहाल 20 फीसदी की छूट के साथ 800 रुपये में राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट पर मिल रहा है. इसे खरीद कर आप आसानी से गमले में उगा सकते हैं.

गमले में इस प्रकार से लगाएं आंवला
आंवले का पौधा उगाने के लिए बड़ा और गहरा गमला लें, जिससे कि जब पौधा बढ़ने लगे, तो इसकी जड़ों को फैलने के लिए अच्छी जगह मिल सके. इसके बाद आंवले के पौधे के लिए मिट्टी को तैयार कर लें. आगे अच्छा पॉटिंग मिक्स तैयार करें और फिर 50 फीसदी खेत की मिट्टी, 20 फीसदी गोबर की खाद, 20 फीसदी वर्मीकंपोस्ट या घर की बनाई खाद और 10 फीसदी अन्य पोषक तत्वों को मिला लें. इसके बाद गमले में पौधे को लगाकर, उसकी देखभाल करें. आने वाले कुछ महीनों में आपका पौधा फल देना शुरू कर देगा.

यह भी पढ़ें- किसानों को सोलर पंप लगवाने पर राजस्थान सरकार दे रही 60 फीसदी की छूट



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments