Army School Admission : देश में कई तरह के सैनिक स्कूल हैं. जिनमें बच्चों को पढ़ाने को लेकर लोगों में जबर्दस्त क्रेज है. ऐसा ही एक सैनिक स्कूल है राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल. देश में कुल पांच राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल हैं. कर्नाटक के बेंगलुरु, हिमाचल प्रदेश के चैल, बेलगाम और राजस्थान के धौलपुर और अजमेर में. पहले राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल की स्थापना साल 1925 में में जालंधर कैंट में हुई थी. इसकी नींव 1922 में प्रिंस ऑफ वेल्स ने रखी थी. जो साल 1960 में चैल, शिमला में शिफ्ट हो गया. इसके बाद 1930 में अजमेर, 1945 में बेलगाम और फिर 1946 में बेंगलुरु में हुई. आजादी के बाद साल 1962 में पांचवें राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल की स्थापना राजस्थान के धौलपुर में हुई.
इन स्कूलों से देश के कई दिग्गज लोग पढ़ाई कर चुके हैं. पहले इन स्कूलों में सिर्फ सैन्य कर्मियों के ही बच्चों के दाखिले होते थे. लेकिन आजादी के बाद साल 1952 में इन्हें सिविलियन के लिए भी खोला गया. राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल आर्मी के ए कैटेगरी के इस्टेबलिशमेंट में आते हैं. जो डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ मिलिट्री ट्रेनिंग के अंतर्गत काम करते हैं. आइए जानते हैं कि इन स्कूलों में एडमिशन कैसे मिलता है और इनमें फीस कितनी है.
इंडियन मिलिट्री स्कूल में एडमिशन
इंडियन मिलिट्री स्कूलों में कक्षा छह और कक्षा नौ में एडमिशन होते हैं. इसके लिए प्रवेश परीक्षा होती है. जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाते हैं. कक्षा 6 में एडमिशन के लिए छात्र की उम्र 31 मार्च को 10 साल से कम और 12 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. इसी तरह कक्षा 9 में दाखिले के लिए उम्र 13 साल से कम और 15 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. कक्षा 6 से 8 तक लड़के और लड़कियों, दोनों के एडमिशन होते हैं लेकिन नौवीं में सिर्फ लड़कों के एडमिशन होते हैं. अधिक जानकारी के लिए राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल की वेबसाइट https://www.rashtriyamilitaryschools.edu.in/ पर विजिट किया जा सकता है.
राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल की फीस
कैटेगरी | ट्यूशन फीस प्रति वर्ष | कॉशन मनी |
OR एवं नेवी व एयरफोर्स में उनके समकक्ष (एक्स सर्विसमैन सहित) | 12000 रुपये | 1200 रुपये |
जेसीओ और नेवी व एयरफोर्स में उनके समकक्ष (एक्स सर्विसमैन सहित) | 18000 रुपये | 1800 रुपये |
तीनों सेनाओं के सर्विस ऑफिसर्स (एक्स सर्विसमैन सहित) | 32000 रुपये | 3800 रुपये |
सिविलियन | 51000 रुपये | 6000 रुपये |
सिविलियन एससी/एसटी | सिविलियन की फीस का 25% | 6000 |
ये भी पढ़ें
KVS Admission : केंद्रीय विद्यालय में कराना चाहते हैं बच्चे का एडमिशन, जानें क्या है प्रक्रिया, कितनी है फीस
Navodaya School Admission : नवोदय विद्यालय में कितनी लगती है फीस, किसे मिलती है छूट, एडमिशन के नियम भी जानें
.
Tags: Admission, Education, Education news, School Admission
FIRST PUBLISHED : January 2, 2024, 20:16 IST