Saturday, November 16, 2024
Google search engine
Homeटेक्नोलॉजीASUS ROG Phone 8 सीरीज भारत में इस दिन होगी लॉन्च, 24GB...

ASUS ROG Phone 8 सीरीज भारत में इस दिन होगी लॉन्च, 24GB रैम और 1TB की होगी स्टोरेज


Asus ROG Phone 8 Series, Asus ROG Phone 8, Asus ROG Phone 8 Price In India, Asus ROG Phone 8 Ultimat- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
आसुस लॉन्च करने वाली है नई फ्लैगशिप सीरीज।

Asus Rog Phone 8 Series: स्मार्टफोन और लैपटॉप मेकर कंपनी आसुस नए साल (2024) में बड़ा धमाल करने की प्लानिंग में है। कंपनी ने Asus Rog Phone 8 को लॉन्च करने के पूरी तैयार कर ली है। 9 जनवरी 2024 को कंपनी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक इवेंट आयोजित करने जा रही है और इसमें कंपनी नई फ्लैगशिप सीरीज को लॉन्च करेगी। आसुस ROG Phone 8 सीरीज को क्वालकॉम के लेटेस्ट प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8th जेन 3 के साथ पेश करेगी। 

अगर नए साल में आप एक नया स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो थोड़ा सा इंतजार कर लीजिए।  अपकमिंग फ्लैगशिप सीरीज में आसुस ROG फोन 8, आसुस ROG फोन 8 प्रो और ROG Phone 8 Ultimate तीन स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। हाल ही में फोन 8 और फोन 8 प्रो दोनों स्मार्टफोन गीकबेंच पर नजर आए जिससे इनकी परफॉर्मेंस और फीचर्स का खुलासा हुआ है। 

विंडोज रिपोर्ट के मुताबिक ROG Phone 8 Series को कंपनी यूनिक डिजाइन के साथ पेश कर सकती है। कंपनी इस बार इस सीरीज को बॉक्सी डिजाइन देगी। इसके साथ ही डिस्प्ले पंच होल डिजाइन के साथ लॉन्च हो सकता है। सबसे बड़ा बदलाव कैमरा मॉड्यूल डिजाइन में देखने को मिल सकता है। कैमरा मॉड्यूल RGB लाइटिंग फंक्शन के साथ आएगा। 

ROG Phone 8 Series के फीचर्स

  1. ROG Phone 8 Series को कंपनी 6.78 इंच की डिस्प्ले के साथ पेश करेगी। 
  2. स्मूथ और लैग फ्री परफॉर्मेंस के लिए कंपनी डिस्प्ले में 120 Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट देगी। 
  3. Asus Rog 8 Pro में 165hz रिफ्रेश रेट के साथ HDR10 का भी सपोर्ट मिलेगा। 
  4. Phone 8 Series  के तीनों ही फोन स्नैपड्रैगन 8th जेन 3 के साथ पेश होंगे। 
  5. सीरीज का बेस मॉडल 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेश होगा। 
  6. प्रो मॉडल 16GB रैम 512GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगा। 
  7. सीरीज का टॉप वेरिएंट यानी  ROG Phone 8 Ultimate 24GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ लॉन्च हो सकता है। 
  8. Asus Rog 8 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा।
  9. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। 

यह भी पढ़ें- 1 जनवरी से बदलने जा रहे हैं सिम कार्ड के नियम, किया ये काम तो 3 साल की होगी जेल





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments