Saturday, November 16, 2024
Google search engine
HomeBlogAyodhya Ram Mandir: रामभक्‍तों के लिए किसने भेजे 300000 लड्डू, 151000 डिब्‍बे,...

Ayodhya Ram Mandir: रामभक्‍तों के लिए किसने भेजे 300000 लड्डू, 151000 डिब्‍बे, 100000 रामनामी पटके


अयोध्‍या. जैसे-जैसे रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा की तारीख नजदीक आ रही है. राम की नगरी अयोध्‍या में हलचलें तेज होती जा रही हैं. यहां पर भक्‍तों और श्रद्धालुओं की ओर से तरह तरह की समाग्री भेजी जा रही है. इसके अलावा देश के विभिन्‍न मठ मंदिरों से भी रामलला के दरबार में आने वाले भक्‍तों के लिए प्रसाद व अन्‍य समाग्रियां भेजी जा रही हैं.

151000 लड्डू के डिब्‍बे
अयोध्‍या के श्रीराम जन्‍मभूमि मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा के उपलक्ष्‍य में मेहंदीपुर बालाजी मंदिर की ओर से 151000 लड्डू के डिब्‍बे भेजे गए हैं. श्रीराम जन्‍मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से बताया गया है कि मेहंदीपुर बालाजी मंदिर ने रामभक्‍तों को प्रसाद के रूप में भेंट करने के लिए 151000 लड्डू के डिब्‍बे भेजे गए हैं. सभी डिब्‍बों में दो लड्डू हैं.

तीन लाख लड्डू
जानकारी के मुताबिक 151000 डिब्‍बों में प्रत्‍येक में दो लड्डू हैं, जिनका अनुमानित वजन 500 ग्राम यानि आधा किलो है. इतना ही नहीं मेहंदीपुर बालाजी मंदिर न्‍यास की ओर से श्रीराम भक्‍तों की सुविधा के लिए लगभग 2000 कंबल भी भेजे हैं. साथ ही रामभक्‍तों के लिए एक लाख रामनामी पटके भी भेजे हैं. श्रीराम जन्‍मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने बताया है कि इससे पहले भी मेहंदीपुर बालाजी मंदिर न्‍यास की ओर से 5000 कंबल भेजे गए थे. इसके लिए उन्‍होंने श्रीराम जन्‍मभूमि तीर्थ क्षेत्र की तरफ श्री मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के न्‍यास व महंत के प्रति आभार जताया है.

ये भी पढ़ें
Ram Mandir Pran Pratishtha: 22 जनवरी को देश के किन-किन राज्यों में बंद रहेंगे स्कूल और सरकारी कार्यालय, जानें
19 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, 9 लड़के, 10 लड़कियां शामिल

Tags: Ayodhya ram mandir, Ram Mandir ayodhya, Ram mandir news, Ram Mandir Trust



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments