Sunday, February 23, 2025
Google search engine
HomeएजुकेशनBihar 12th Board Farmer s daughter became commerce topper now wants to...

Bihar 12th Board Farmer s daughter became commerce topper now wants to become a professor will study PhD – Bihar 12th Board: किसान की बेटी बनीं कॉमर्स की टॉपर, अब बनना चाहती हैं प्रोफेसर, करेंगी PhD, Education News


ऐप पर पढ़ें

Bihar Board 12th Result 2024 Topper: बिहार बोर्ड 12वीं के लाखों छात्रों का इंतजार को खत्म करते हुए बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) इंटर यानी 12वीं क्लास के तीनों स्ट्रीम की  रिजल्ट की घोषण 1: 30 बजे की थी। रिजल्ट  आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in के अलावा लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट livehindustan.com पर भी चेक कर सकते हैं।  बिहार बोर्ड 12वीं की कॉमर्स स्ट्रीम में इस साल 94.88% छात्र सफल हुए हैं और ओवरऑल 87.21% छात्रों ने सफलता की है।  

अटल बिहारी सिंह प्लस टू स्कूल की कॉमर्स की छात्रा खुशी कुमारी को इंटरमीडिएट में जिले में सेकंड रैंक मिली है। उनकी इस सफलता से उनके माता- पिता काफी खुश हैं। उनके पिता एक किसान हैं और मां हाउस वाइफ हैं।

खुशी ने बताया कि पिता किसान होने के बावजूद पढ़ाई के प्रति काफी रूचि दिखाते हैं और हमेशा पढ़ने के लिए प्रेरित किया करते हैं। उन्हें लगता है कि अच्छी शिक्षा मिलने बच्चों का भविष्य संवारने व समाज सेवा में मदद कर सकती है। इसलिए वह अपनी बेटी को शिक्षिका बनाना चाहते हैं।

खुशी ने बताया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करना और देना समाजहित में है। इससे बच्चों का न सिर्फ भविष्य संवरेगा, बल्कि देश के विकास में मदद भी मिलेगी। इसी सपना को साकार करने के लिए वह आगे पढ़ाई जारी रखते हुए पीएचडी करेगी। वह कॉलेज में प्रोफेसर बनने की चाहत रखती है। उनकी शिक्षा में उनके माता- पिता का हमेशा सपोर्ट रहा है। अब आगे की पढ़ाई के लिए वह नियमित रूप से 8 से 10 घंटे पढ़ाई कर रही है।

बता दें, इस साल कुल 1291684 छात्र परीक्षा में शामिल हुए हैं। कुल 1126439 छात्रों ने बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा पास की है। इस वर्ष कुल पास प्रतिशत 87.21%  रहा है, जो पिछले साल से काफी बेहतर है।

प्रत्येक स्ट्रीम की बात करें तो आर्ट्स में 86.15%, साइंस स्ट्रीम में 87.80% , कॉमर्स स्ट्रीम में 94.88%, वोकेशनल स्ट्रीम में 85.38% छात्र पास हुए थे।

जानें – लड़कियों-लड़के के पास प्रतिशत

तीनों स्ट्रीम में मिलाकर लड़कियां 88.84% और लड़के 85.69% सफल हुए हैं। वहीं प्रत्येक स्ट्रीम की बात करें तो आर्ट्स स्ट्रीम में 88.07%  लड़कियां और 83.17% लड़के सफल हुए हैं।  कॉमर्स स्ट्रीम में 96.91%  लड़कियां और 93.86% लड़के और साइंस स्ट्रीम में 89.71%  लड़कियां और 86.73% लड़के सफल हुए हैं। इसी के साथ बता दें, बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 5,24,939 छात्रों को फर्स्ट डिविजन मिली है। सेकंड डिविजन में 5,04,897 छात्र और थर्ड डिविजन 96,595 है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments