ऐप पर पढ़ें
Bihar Board 12th Result 2024 Released: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने आज 23 मार्च 2023, शनिवार को 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं।
biharboardonline.bihar.gov.in पर नतीजे चेक कर सकते हैं। 87.21 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। साइंस का रिजल्ट 87.7 फीसदी, कॉमर्स का रिजल्ट 94.88 फीसदी और आर्ट्स का रिजल्ट 86.15 फीसदी रहा।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पटना स्थित मुख्य सभागार में समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रिजल्ट जारी किया। बिहार बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 1 फरवरी 2024 से 12 फरवरी 2024 के बीच आयोजित कराई गई थी। इस वर्ष 12वीं की बोर्ड परीक्षा में करीब 13 लाख विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे।
पिछले साल बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 21 मार्च को जारी किया गया था। कुल 83.70 फीसदी बच्चे पास हुए थे।
बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट इस प्रकार हैं। नीचे दी गई वेबसाइट पर जाकर बिहार बोर्ड इंटर परीक्षार्थी इंटरमीडिएट रिजल्ट लिंक पर क्लिक कर अपना रोल नंबर व रोड कोड डालकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
– onlinebseb.in.result-php.co/inter
– biharboardonline.bihar.gov.in
– secondary.biharboardonline.com
– results.biharboardonline.com
बिहार बोर्ड रिजल्ट आसानी से चेक करने का तरीका।
स्टेप-1 – सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
स्टेप-2- Bihar Board Intermediate Result 2024 लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप-3 – एक नया पेज खुलेगा। रिजल्ट पेज पर अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करें।
स्टेप-4 – सब्मिट करते ही रिजल्ट व मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी। अपने विषयवार अंक चेक करें और मार्कशीट डाउनलोड करें।