Subsidy on Papaya Farming in Bihar: देशभर में विभिन्न फलों की खेती की जाती है. बिहार में भी कई तरह के फ्रूट्स की खेती की जाती है जिसमें लीची बेहद ही खास है. लेकिन अब सरकार ने पपीते की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसान भाइयों को सब्सिडी देना शुरू कर दिया है. इसकी खेती करने वाले किसानों को बम्पर सब्सिडी मिलेगी. आइए जानते हैं क्या है बिहार सरकार का खास प्लान…
दरअसल, पपीता की खेती बेहद ही फायदेमंद व्यवसाय है. पपीता एक स्वादिष्ट और पौष्टिक फल है जिसे दुनिया भर में खाया जाता है. बागवानी क्षेत्र में पपीता की खेती की अच्छी संभावना को देखते हुए बिहार सरकार राज्य के किसानों को प्रोत्साहित कर रही है. इसके तहत सरकार किसानों को पपीते के बाग लगाने के लिए भारी सब्सिडी देती है.
क्या मिलेगा फायदा
एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत किसानों को पपीता की खेती के लिए 75 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है. राज्य सरकार ने पपीता की खेती के लिए प्रति हेक्टेयर 60,000 रुपये की इकाई लागत निर्धारित की है. किसानों को इस पर 75% (45,000) रुपये की सब्सिडी मिलेगी. एक हेक्टेयर में पपीता की खेती के लिए सिर्फ 15 हजार रुपये खर्च होंगे.
एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के अंतर्गत
पपीता की खेती करने के लिए मिलेगा प्रति इकाई लागत (₹ 60,000 / हेक्टेयर ) का 75% अनुदान | योजना का लाभ लेने हेतु ऑनलाइन https://t.co/LtEu7qEQA9 पर आवेदन कर सकते है। @KumarSarvjeet6@SAgarwal_IAS@dralokghosh @Agribih @abhitwittt pic.twitter.com/OCdYBrlCsn
— Directorate Of Horticulture, Deptt of Agri, Bihar (@HorticultureBih) July 26, 2023
कहां करें आवेदन
जो किसान भाई राज्य में पपीते की खेती करना चाहते हैं और सरकार की योजना का फायदा लेना चाहते हैं. उन्हें आधिकारिक साइट horticulture.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. ज्यादा जानकारी के लिए किसान भाई आधिकारिक साइट या नजदीकी उद्यान विभाग के कार्यालय पर भी संपर्क कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Mustard Farming: सरसों की खेती कैसे करें, किस तरह मिलेगा फायदा