बिहार सरकार किसानों को प्याज के स्टोरेज बनाने के लिए सब्सिडी दे रही है. फसल वर्ष 2024-25 में प्याज का उत्पादन जून 2025 को समाप्त होगा. चालू फसल वर्ष में प्याज का उत्पादन 19% बढ़कर 288.77 लाख टन तक होने की बात कही जा रही है. पिछले वर्ष प्याज का उत्पादन 242.67 लाख टन हुआ था. फसल वर्ष जुलाई से जून तक रहता है. प्याज की अच्छी पैदावार किसानों की परेशानी बढ़ा सकती है, क्योंकि इसके लिए स्टोरेज की दिक्कत आएगी. क्योंकि इसके भंडारण के लिए किसान के पास साधन होना बहुत जरूरी है. तभी तो बिहार सरकार ऐसे किसानों की दिक्कत को दूर करने के लिए किसानों को प्याज स्टोरेज हाउस बनाने पर छूट दे रही है.
23 जिलों के किसानों को मिलेगा लाभ
प्याज स्टोरेज हाउस का लाभ बिहार के 23 जिलों के किसानों को मिलेगा. जिनमें भोजपुर, बक्सर, जहानाबाद, कैमूर, लखीसराय, नवादा, सारण, शेखपुरा, सिवान, औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, गया, खगड़िया, मधुबनी, मुंगेर, नालन्दा, पटना, पूर्णिया, रोहतास, समस्तीपुर और वैशाली जनपद के नाम शामिल हैं.
लागत की 75 फीसदी मिलेगी छूट
50 मीट्रिक क्षमता वाला प्याज भंडारण घर बनाने पर छह लाख रुपये की लागत निर्धारित की गई है. इस लागत पर किसान को लागत का 75 फीसदी यानि कि 4 लाख 50 हजार रुपये की छूट बिहार सरकार दे दी. इस तरह से किसान मात्र 25 फीसदी धनराशि खुद की जेब से खर्च करके प्याज भंडारण घर बना सकते हैं. इसे प्याज गोदाम भी कहा जा सकता है.
यह भी पढ़ें-
उत्तर प्रदेश बनेगा देश का ‘फूड बास्केट’, किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए करोड़ो की परियोजना
आदेश के 15 दिन के भीतर शुरू होगा काम
सरकार से प्याज भंडारण के निर्माण का आदेश जारी होने के 15 दिनों के भीतर ही किसान को निर्माण कार्य अनिवार्य रूप से शुरू होना होगा. ऐसा न करने पर किसान के वर्क ऑर्डर को सरकार द्वारा रद्द कर दिया जाएगा. प्याज भंडारण संरचना का अनुमोदित मॉडल एस्टीमेट व इसकी बनावट का का नक्शा (भूमि संरक्षण निदेशालय द्वारा) और मॉडल एस्टीमेट एवं संरचना का नक्शा (बीएयू,सबौर द्वारा) दिए गए लिंक पर मिल जाएगा. इसे कोई भी बहुत आसानी से लोड कर सकता है.
यहां कर सकते हैं आवेदन
प्याज भंडारण योजना का लाभ लेकर किसान तहत आधुनिक भंडारण संरचना की स्थापना कर सकते हैं. इससे किसान अपनी उपज को ज्यादा समय तक गोदाम में रखकर, उसका लाभ ले सकते हैं. योजना का लाभ लेने के लिए https://horticulture.bihar.gov.in पर आवेदन किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें-
खुबानी की बागवानी से होगी पैसों की बरसात, इस राज्यों के किसानों की होगी तगड़ी कमाई