Last Updated:
Bihar News: बिहार के नालंदा जिले के इस मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं. अब तक यह पूरा मामला अनसुलझी पहेली की तरह ही दिख रहा है. महिला को किस अस्पताल में भर्ती किया गया था और उसकी मौत कैसे हुई है, अब यह पता नहीं…और पढ़ें

जिस महिला का शव मिला उसके दोनों पैर में कई कीलें ठोकी हुई मिली हैं.
हाइलाइट्स
- बिहार के नालंदा जिले से रूह कंपाने वाली तस्वीर सामने आई है.
- एक महिला का शव मिलने के बाद नालंदा में हड़कंप मच गया.
- जिस महिला का शव मिला उसके दोनों पैर में कई कीलें ठोकी हुई मिली हैं.
नालंदा/पटना. बिहार के नालंदा जिले से रूह कंपाने वाली तस्वीर सामने आई है. दरअसल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में एक महिला का शव मिला है, जिसके पैर के तलवे में 9 कीलें थोड़ी हुई हैं. इस वीभत्स तस्वीर के सामने आने के बाद पुलिस से लेकर आम लोग सभी हैरान हैं. दरअसल नालंदा के चंडी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर इलाके में बुधवार को जिस महिला की शव खंधा में मिला, उसके दोनों पैर में कई कीलें ठोकी हुई मिली हैं. वहीं दाहिने हथेली पर सलाइन ड्रिप लगा था, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिला को सलाइन ड्रिप चढ़ाया जा रहा था.
हालांकि इस मामले में पुलिस के हाल बिलकुल खाली हैं. अब तक यह पूरा मामला अनसुलझी पहेली की तरह ही दिख रहा है. महिला को किस अस्पताल में भर्ती किया गया था और उसकी मौत कैसे हुई है, अब यह पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस इस संबंध में कुछ पता नहीं रही है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि उनकी टीम जांच पड़ताल में जुटी है.
महिला के प्रेगनेंट होने की संभावना
बता दें, महिला के दाहिने हाथ पर कोहनी से ऊपर पट्टी लगी है, जिससे ब्लड चढ़ाए जाने की आशंका जाहिर की जा रही है. वहीं महिला प्रेग्नेंट होने की भी संभावना जताई जा रही है. लेकिन, इस संबंध में अब तक आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है. कहा जा रहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकेगा. वहीं बताया जाता है कि महिला के दोनों पैरों में कील लगी मिली है. लेकिन, हैरानी की बात यह है कि एक भी कील में खून लगा नहीं मिला है, जहां शव पाया गया वहां भी खून के धब्बे नहीं मिले हैं. आशंका है कि महिला की मौत के काफी देर बाद पैर में कील ठोंका गया है.
महिला की मौत में अंधविश्वास की आशंका
वहीं महिला के शरीर पर राख लगा पाया गया है. हाथों में सलाइन चढ़ाने वाली ड्रिप लगी है. आशंका है कि करंट लगने के बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया होगा. महिला की मौत के बाद परिजन किसी ओझा के चक्कर में पड़ गए होंगे. लिहाजा उसकी लाश को ओझा या भगत के पास ले जाया गया होगा. यहां ओझा ने महिला के पैर में कील ठोंकी होगी. लेकिन, जब महिला होश में नहीं आ पाई तो उसकी लाश को परिजनों ने यहां लाकर फेंक दिया गया होगा, ताकि सबूत मिटाया जा सके.
तेजस्वी ने भी नीतीश सरकार पर साधा निशाना
वहीं इस मामले पर अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर बड़ा निशाना साधा है. तेजस्वी ने सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट कर लिखा- महिला अत्याचार और उत्पीड़न में बिहार शीर्ष राज्यों में है। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को शर्म है कि आती ही नहीं! उनके गृह जिला में घटित इस रूह कंपकंपाने वाले वीभत्स कांड और दरिंदगी से भी अगर किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता तो वह इंसान है नहीं! वैसे इस घटना को भी बेशर्म भाजपाई और NDA के सत्तालोलुप लोग राम राज्य की मंगलकारी घटना ही बतायेंगे और कहेंगे कि 15वीं शताब्दी में क्या होता था जी?
Patna,Patna,Bihar
March 06, 2025, 14:11 IST