ऐप पर पढ़ें
Bihar Board 12th Result 2024 Topper : बिहार बोर्ड 12वीं के रिजल्ट आ चुके हैं। जो छात्र – छात्राएं परीक्षा में शामिल हुई थी, वे बिहार बोर्ड की आधिकारिक biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपने अंक देख सकते हैं। बता दें, इस कॉमर्स स्ट्रीम में 94.88% छात्र पास हुए हैं। इस साल कॉमर्स स्ट्रीम में प्रिया कुमारी ने 95.60% के साथ पहली पोजिशन हासिल की है। वहीं पोस्टमास्टर के पुत्र कुणाल कुमार ने राज्य भर में इंटर कॉमर्स में थर्ड टॉपर रह कर नवादा जिले का नाम रोशन कर दिया है।
केएलएस कॉलेज के छात्र रहे कुणाल ने 93.80 फीसदी यानी 469 अंक प्राप्त किया है। अकबरपुर के महेशडीह निवासी स्थानीय पोस्टऑफिस में पोस्टमास्टर प्रमोद कुमार तथा गृहिणी किरण देवी के छोटे बेटे कुणाल दसवीं में भी स्कूल टॉपर रहे थे। मैट्रिक की परीक्षा महेशडीह उत्क्रमित मध्य विद्यालय से दी थी।
बचपन से ही कुशाग्रबुद्धि रहे कुणाल ने बताया कि वह अपनी आर्थिक स्थिति और प्रशासनिक सेवा में जाने की चाहत के कारण इतिहास विषय लेकर स्नातक की पढ़ाई पूरी करेंगे।
एक बड़ी बहन प्रिया स्नातक की छात्रा है जबकि छोटी बहन रिया नौवीं की छात्रा है। बड़ा भाई करण चेन्नई में नौकरी कर रहे हैं। माता-पिता और भाई-बहनों तथा गुरुजनों को अपनी सफलता का श्रेय देते हुए कुणाल ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि लगन और बारीकी से पढ़ाई करने पर सफलता अवश्य मिलती है। प्रतिकूल परिस्थितियां भी तब आपका रास्ता नहीं रोक सकती है।
इस साल साइंस और आर्ट्स् स्ट्रीम में कुल पास प्रतिशत 87.21% है। वहीं प्रत्येक स्ट्रीम की बात करें तो आर्ट्स में 86.15%, साइंस स्ट्रीम में 87.80% , कॉमर्स स्ट्रीम में 94.88%, वोकेशनल स्ट्रीम में 85.38% छात्र पास हुए थे।
जानें – लड़कियों-लड़के के पास प्रतिशत
तीनों स्ट्रीम में मिलाकर लड़कियां 88.84% और लड़के 85.69% सफल हुए हैं। वहीं प्रत्येक स्ट्रीम की बात करें तो आर्ट्स स्ट्रीम में 88.07% लड़कियां और 83.17% लड़के सफल हुए हैं। कॉमर्स स्ट्रीम में 96.91% लड़कियां और 93.86% लड़के और साइंस स्ट्रीम में 89.71% लड़कियां और 86.73% लड़के सफल हुए हैं। इसी के साथ बता दें, बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 5,24,939 छात्रों को फर्स्ट डिविजन मिली है। सेकंड डिविजन में 5,04,897 छात्र और थर्ड डिविजन 96,595