Saturday, February 22, 2025
Google search engine
Homeटेक्नोलॉजीBSNL 4G की शुरू हुई नई सर्विस, करोड़ों यूजर्स चुन सकेंगे अपना...

BSNL 4G की शुरू हुई नई सर्विस, करोड़ों यूजर्स चुन सकेंगे अपना फेवरेट नंबर


BSNL Choose Your Mobile Number, BSNL, Choose Your Mobile Number, Bsnl choose your mobile number onli- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
BSNL लाया फैंसी नंबर चुनने की धांसू सर्विस।

रिलायंस जियो, एयरटेल और वीआई कंपनियों की तरफ से रिचार्ज प्लान्स महंगे होने के बाद यूजर्स सस्ते प्लान्स तलाश रहे हैं। हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स में यह सामने आया था कि लोग सस्ते रिचार्ज के लिए BSNL पर स्विच कर रहे हैं। टेलिकॉम सेक्टर में इस समय सिर्फ BSNL ही अब ऐसी कंपनी है जिसने अपने रिचार्ज प्लान्स के दाम में बढ़ोतरी नहीं की है। सस्ते रिचार्ज प्लान्स ऑफर करने के साथ ही कंपनी अब हाई स्पीड इंटरनेट डेटा की भी तेजी से तैयारी कर रही है। 

अगर आप BSNL का सिम खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए ये खबर काम की होने वाली है। BSNL की तरफ से अपने नए ग्राहकों को एक खास सुविधा दी जा रही है। कंपनी नए यूजर्स को अपने लिए बीएसएनएल का यूनिक नंबर चुनने की सुविधा ऑफर कर रही है। अगर आप अपने लिए कोई खास नंबर लेना चाहते हैं तो उसे आसानी से चुन सकते हैं। 

एक हजार से अधिक साइट में BSNL 4G सर्विस शुरू

आपको बता दें कि BSNL तेजी से 4G इंटरनेट के लिए काम कर रही है। देशभर के करीब 1 हजार से अधिक साइट में कंपनी ने अपनी 4G सर्विस को शुरू कर दिया है। अगर आप भी कम खर्च में फ्री कॉलिंग, एसएमएस और इंटरनेट डेटा का फायदा लेना चाहते हैं तो आप BSNL 4G का सिम खरीद सकते हैं। आइए आपको बताते है कि आप किस तरह से BSNL का यूनिक नंबर चुन सकते हैं।  

इस तरह से चुने BSNL का यूनिक नंबर

  1. यूनिक नंबर लेने के लिए सबसे पहले क्रोम पर आपको ‘BSNL Choose Your Mobile Number’ लिकखर सर्च करना होगा। 
  2. अब आपको नेक्स्ट स्टेप में’cymn’ लिंक पर क्लिक करना होगा।
  3. अब आप जिस जोन में रहते हैं (उत्तर, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम) उसे चुने
  4. नए यूजर्स के लिए बीएसएनएल की तरफ से पसंदीदा लोकेशन के बारे में भी कहा जाता है। यहीं पर आपको यूनिक नंबर का चयन करने के लिए भी कहा जाएगा। 
  5. यूनिक नंबर/फेवरेट नंबर/फैंसी नंबर चुनने के बाद आपको रिजर्व नंबर का ऑप्शन मिलेगा। 
  6. नंबर को रिजर्व करने के लिए आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी सेंड किया जाएगा। 
  7. नंबर रिजर्व होने के बाद आपको उस नंबर के साथ अपने पास के BSNL कार्यालय पर जाना होगा। 
  8. BSNL कार्यालय पर वेरिफिकेशन के बाद आपको आपका यूनिक नंबर वाला बीएसएनएल का सिम दे दिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें- BSNL SIM Delivery: घर बैठे मिलेगा BSNL का सिम कार्ड, बुकिंग का यह है आसान तरीका





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments