Monday, March 10, 2025
Google search engine
Homeजुर्मCafe के बाहर खड़े रहते थे जवान लड़के-लड़कियां, दिन रात नोट छापता...

Cafe के बाहर खड़े रहते थे जवान लड़के-लड़कियां, दिन रात नोट छापता था मालिक, नजारा देख पुलिस का छूटा पसीना


Last Updated:

Himachal News: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में एक कैफे पर पुलिस टीम ने रेड मार दी. यहां का नजारा देख सिपाही दंग रह गए. छापे के दौरान कैफे मालिक के पास से चौंकाने वाली चीजें बरामद हुई हैं.

Cafe के बाहर खड़े रहते थे जवान लड़के-लड़कियां, दिन रात नोट छापता था मालिक

पुलिस टीम ने कैफे संचालक को गिरफ्तार किया.

रिपोर्टः बृजेश्वर साकी

कांगड़ाः हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के ज्वालामुखी से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक कैफे के बाहर जवान लड़के-लड़कियों की लाइन लगी रहती थी. दिन रात इतनी भीड़ आती थी कि मालिक नोट गिनते-गिनते थक जाए. रातों-रात यह खबर पूरे इलाके में फैलने लगी. जब बात पुलिस के कानों तक पहुंची, तो पुलिस की टीम तुरंत मौके पर जा पहुंची. कैके का नजारा देख पुलिस का पसीना छूट गया. तुरंत तलाशी ली गई, तो कैफे का गल्ला देख सिपाही हैरत में पड़ गए.

CIA प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस दल ने बदौली इलाके में देहरा-ज्वालामुखी मुख्य सड़क पर स्थित संधू कैफे में छापा मारकर 375 ग्राम चरस बरामद की. छापेमारी के दौरान पुलिस को कैफे के गल्ले से यह नशीला पदार्थ बरामद हुआ. मौके पर ही पुलिस ने कैफे संचालक साहिल संधू (पुत्र गुरवचन सिंह, निवासी कस्बा कोटला, तहसील जसवां कोटला, जिला कांगड़ा) को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.

यह भी पढ़ेंः साधु के साथ रहती थी जवान औरत, आश्रम में पहुंची महिला अफसर, नजारा देख मूंदी आंखें

नशा माफियाओं पर कसेगा शिकंजा
पुलिस जिला देहरा के एसपी मयंक चौधरी ने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है. आगामी जांच थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार कर रहे हैं. पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा तथा इसमें लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. पुलिस जिला देहरा इलाके में नशे के बढ़ते मामलों को लेकर स्थानीय लोगों में चिंता थी. इस कार्रवाई से लोगों ने राहत की सांस ली और पुलिस प्रशासन की सराहना की.

आरोपी से पूछताछ जारी
ग्राम पंचायत बदौली के उपप्रधान नितिन कुमार ने कहा कि उनकी पंचायत नशे के खिलाफ स्कूलों और कॉलेजों में जागरूकता अभियान चला रही है. उन्होंने एसपी मयंक चौधरी का इस मुहिम के लिए धन्यवाद किया और पुलिस से नशे के खिलाफ और कड़ी कार्रवाई करने की अपील की. पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों का भी पता लगाने में जुटी है. संभावना है कि आगे और गिरफ्तारियां हो सकती हैं. पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि अगर उन्हें अपने क्षेत्र में नशे का कोई अवैध धंधा चलता दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें.

homehimachal-pradesh

Cafe के बाहर खड़े रहते थे जवान लड़के-लड़कियां, दिन रात नोट छापता था मालिक



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments