Monday, February 24, 2025
Google search engine
Homeटेक्नोलॉजीCERT-In की वॉर्निंग, iPhone समेत इन प्रोडक्ट पर मंडरा रहा बड़ा सिक्योरिटी...

CERT-In की वॉर्निंग, iPhone समेत इन प्रोडक्ट पर मंडरा रहा बड़ा सिक्योरिटी खतरा


CERT-In, Apple, iPhone, iPad, cyber attacker, cyber criminals, cyber fraud, cyber frauds in India- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
सरकारी एजेंसी ने एप्पल डिवाइसेस के लिए जारी की चेतावनी।

स्मार्टफोन और इंटरनेट ने हमारे डेली रूटीन के कामों काफी आसान बना दिया है। इनसे हमें जितने सहूलियत मिलती है उतना ही ये हमारी लिए खतरा भी हैं। इंटरनेट का इस्तेमाल जैसे-जैसे बढ़ा है साइबर फ्रॉड के मामले भी तेजी से सामने आए हैं। साइबर क्रिमिनल्स लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। साइबर फ्रॉड से बचने के लिए सरकारी एजेंसी कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In)समय समय पर एडवाइजरी जारी करती रहती है। 

एजेंसी को मिली मल्टीपल वल्नरेबिलिटी की समस्या 

CERT-In की तरफ से एक नई एडवाइजरी जारी की गई है। एजेंसी ने यह एडवाइजरी  Apple यूजर्स के लिए जारी की है। अगर आपके पास iPhone, iPad या फिर एप्पल के दूसरे प्रोडक्ट है तो अब आपको थोड़ा सावधान हो जाना चाहिए। CERT-In के मुताबिक आईफोन समेत एप्पल के दूसरे प्रोडक्ट पर मल्टीपल वल्नरेबिलिटी पाई गई है जिससे यूजर्स को बड़ा नुकासन हो सकता है। 

CERT-In की मानें तो मल्टीपल वल्नरेबिलिटी के कारण साइबर क्रिमिनल्स आपके स्मार्टफोन में आसानी से सेंध लगा सकते हैं। इसकी वजह से क्रिमिनल्स आपके डिवाइस से आपके पर्सनल डेटा को चोरी कर सकते हैं। इससे आपकी प्राइवेसी को भी खतरा हो सकता है। इतना ही नही इस खतरे की वजह से अटैकर्स सिक्योरिटी रेस्टिक्शन को भी क्रैक कर सकते हैं। 

एप्पल के इन डिवाइसेस पर बड़ा खतरा

CERT-In ने अपनी एडवाइजरी में बताया कि मल्टीपल वल्नरेबिलिटी  का खतरा iOS और iPad OS के 17.6 और 16.7.9 मॉडल्स में पाया गया है। अगर आप भी अपने आईफोन और आईपैड को पुराने वर्जन पर चला रह हैं तो उसे तुरंत अपडेट कर लें। macOS Sonoma versions 4.6,  macOS Ventura 13.6.8 और उससे पहले  के वर्जन वाले लैपटॉप पर भी साइबर अटैक का खतरा बना हुआ है। 

आपको बता दें कि कई सारे यूजर्स काफी दिनों तक डिवाइस को बिना अपडेट किए हुए ही चलाते रहते हैं। सिक्योरिटी अपडेट न होने की वजह से हैकर्स आसानी से डिवाइस को अपना शिकार बना सकते हैं। CERT-In के मुताबिक अगर साइबर अटैक या फिर साइबर फ्रॉड से बचना है तो डिवाइसेसे को लेटेस्ट अपडेट के साथ ही रन करें। 

यह भी पढ़ें- BSNL के इस प्लान से 45 दिन तक रिचार्ज की नहीं होगी चिंता, डेली मिलेगा 2GB डेटा





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments