Chhatarpur: छतरपुर जिले के जुझार नगर के कुड़ेरी में रिश्तों को तार-तार करने वाली शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां एक महिला की उसकी बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी.
बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर सास को इतनी बुरी तरह से पीटा कि उसकी जान चली गई. बहु और उसके आशिक ने महिला को पत्थर से मार-मारकर मौत के घाट उतार दिया. मामला जुझार नगर थाना क्षेत्र से सामने आया है.
दरअसल, इस मामले में जो सच्चाई सामने आई है वो चौंकाने वाली है. जब सास ने बहू को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया तो बहू ने भेद खुल जाने के डर से सास को ईंट-पत्थरों से बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला. मामले की ख़बर मिलने के बाद जुझार नगर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. आरोपी बहू और उसके प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया…
छतरपुर पुलिस अधीक्षक अगम जैन के मुताबिक जुझार नगर थाना क्षेत्र की यह घटना है. यहां पर एक महिला की मौत हो गई है. इस घटना को अंजाम देने वाले बहू और उसका प्रेमी है. इन दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है. उचित धाराओं में एफआईआर की गई है और अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जाएगी. पत्थर और ईंट से वारदात को अंजाम दिया गया है. घटनास्थल पर पत्थर और ईंट बरामद किए गए हैं. प्रथम दृष्टया तथ्य में दोनों आरोपियों का आपस में प्रेम संबंध रहा है. इसी वज़ह से दोनों आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया.
FIRST PUBLISHED : November 8, 2024, 16:01 IST