ऐप पर पढ़ें
CUET PG 2024 Exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-पोस्टग्रेजुएट यानी CUET UG 2024 परीक्षा का आयोजन 11 मार्च से 28 मार्च तक किया जाना है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे जान लें, परीक्षा शुरू होने में सिर्फ एक दिन बचा है, ऐसे में वे जान लें परीक्षा केंद्र के भीतर कौन- कौन सी चीजें लेकर जा सकते हैं और किन चीजों को ले जाने की अनुमति नहीं है।
आपको बता दें, इस साल CUET PG के लिए 4,62,589 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से परीक्षा का आयोडन सीबीटी (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) मोड में 157 विषयों के लिए किया जाएगा। अब तक 11, 12 और 13 मार्च की परीक्षा के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर अपलोड कर दिए हैं। बाकी बची परीक्षा के एडमिट कार्ड भी जल्द जारी किए जाएंगे। जिन्होंने अभी तक एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है, वे तुरंत इसे डाउनलोड कर लें, क्योंकि बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी। इसी के साथ एडवांस्ड इंटिमेशन सिटी स्लिप डाउनलोड करना न भूलें।
उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र पर नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट्स लाने होंगे।
– एनटीए वेबसाइट से डाउनलोड किए गए सेल्फ डिक्लेरेशन (अंडरटेकिंग) के साथ एडमिट कार्ड को A4 साइज के पेपर में प्रिंटआउट ले लीजिए। परीक्षा केंद्र में ले जाने के लिए आप अपने साथ एडमिट कार्ड के दो प्रिंटआउट पेपर रख सकते हैं।
– परीक्षा के दौरान केंद्र में अटेंडेंस शीट में चिपकाने के लिए एक पासपोर्ट साइज की फोटो की जरूरत होगी, ये फोटो आपके ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में अपलोड की गई फोटो के समान होनी चाहिए।
– उम्मीदवार अथोराइज्ड फोटो आईडी जैसे, विश्वविद्यालय / कॉलेज आइडेंटी कार्ड / पैन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर आइडेंटी कार्ड / पासपोर्ट / आधार कार्ड (फोटो के साथ) / फोटो के साथ ई-आधार कार्ड / फोटो के साथ राशन कार्ड / फोटो के साथ विश्वविद्यालय का एडमिट कार्ड / फोटो के साथ बैंक पासबुक इनसे में कुछ भी लेकर जा सकते हैं। ताकि आपकी पहचान की जा सके।