Tuesday, July 1, 2025
Google search engine
Homeकृषि समाचारCultivation of this special variety of rose will make you rich know...

Cultivation of this special variety of rose will make you rich know the method


Rose Farming Tips: भारत में अब बहुत से किसान पारंपरिक खेती को छोड़कर अलग-अलग तरह की फसलों की खेती कर रहे हैं. जिसमें फल और फूलों की खेती शामिल है. फूलों में किसानों का रुझान गुलाब की खेती की ओर काफी बढ़ा है. गुलाब ऐसा फूल है जो सबको पसंद होता है. 

इसे फूलों का राजा भी कहा जाता है. गुलाब की खेती से किसान काफी अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. गुलाब कई तरह के कामों में इस्तेमाल में लाए जाते हैं. गुलाब की खेती में एक बार की इन्वेस्टमेंट से कई सालों तक मुनाफा कमाया जा सकता है. चलिए जानते हैं किस किस्म के गुलाब की खेती करना है फायदे का सौदा. 

इन किस्मों के गुलाब की करें खेती

गुलाब की पांच उन्नत किस्में की खेती से किसान काफी अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. इनमें हाइब्रिड टी, छोटा गुलाब, फ्लोरिबंडा गुलाब, अल्बा गुलाब ,क्लाइंबिंग गुलाब शामिल हैं. गुलाब की यह किस्में खेती के लिए बेहतर साबित हो रही हैं. कृषि विशेषज्ञों के अनुसार गुलाब की इन सब किस्मों में से हाइब्रिड टी प्रजाति का गुलाब सबसे बेहतरीन किस्म का है.  हाइब्रिड टी प्रजाति के गुलाब में 40 से 50 पंखुड़ियां वाले फूल आते हैं.  जो देखने में बेहद सुंदर होते हैं. इसके साथ अल्बा गुलाब भी एक अच्छी किस्म की प्रजाति मानी जाती है. इसके पौधे में हल्के गुलाबी फूल उगते हैं. यह साल में मात्र एक बार ही खिलता है. यह गुलाब गर्मियों के मौसम की शुरुआत में फूल देना शुरू करता है. 

खेती के लिए सही हैं यह महीने 

कृषि विशेषज्ञों के अनुसार सामान्य तौर पर गुलाब जुलाई से अगस्त महीने में मानसून के समय पर लगाया जाता है. इसके कुछ महीनों बाद सितंबर और अक्टूबर के महीने में इसमें फूल आने लग जाते हैं. गुलाब की खेती से एक हेक्टेयर में करीब 5 से 6 लाख रुपये कमाए जा सकते हैं. इसकी खेती एक बार करने पर सालों तक मुनाफा देती रहती है. 

यह भी पढे़ं: बकरी पालन के समय इन बातों का रखें खास ख्याल

 



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments