Tuesday, July 1, 2025
Google search engine
HomeएजुकेशनCyber thugs demand 5000 for to increase 95 percent marks in UP...

Cyber thugs demand 5000 for to increase 95 percent marks in UP Board exam – UP Board: ठग ने कॉल पर कहा- मिलेंगे 95% मार्क्स, अकाउंट में भेज दो 5000 रुपये, Education News


ऐप पर पढ़ें

UP Board Result: बोर्ड परीक्षा में नंबर बढ़वाने के नाम पर एक ठग ने पांच हजार रुपयों की मांग की। ठग ने बच्चे के माता पिता का नाम और स्कूल का नाम तक बताया। हालांकि बच्चे का पिता झांसे में नहीं आए, लेकिन बोर्ड का डाटा ठग के पास कैसे पहुंचा इस बात से लोग सकते में हैं।

मोहल्ला साहूकारा निवासी धर्मपाल साहू के नंबर पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने बताया कि वह जिला चंदौसी के नौवतपुर से बोल रहा है। उसने बताया कि तुम्हारे गणित में 22 अंक आए हैं और तुम फेल हो जाओगे। यदि पास होना है तो पांच हजार रुपये देना होगा। 95 प्रतिशत अंकों से पास हो जाओगे। कॉल करने वाले ने बताया कि रुपया ऑनलाइन ट्रांसफर करना होगा। धर्मपाल के दो बच्चे हैं एक बेटा और एक बेटी।

दोनों ने इस बार हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा दी है। कॉल करने वाले ने धर्मपाल को विश्वास में लेने के लिए माता पिता का नाम और स्कूल का नाम भी बताया। छात्र के पिता ने शिकायत करने की बात कही है।

आपको बता दें उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) यानी यूपी बोर्ड ने दो से तीन दिन पहले एक पब्लिक नोटिफिकेशन जारी कर 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को अंक बढ़वाने के नाम पर उन्हें ठगने की कोशिश करने वाले साइबर ठगों से सतर्क रहने को कहा है। ॉ

बोर्ड ने छात्रों और अभिभावकों से आग्रह किया है कि वे ऐसे फोन कॉल पर ध्यान न दें। वहीं अगर ऐसे कॉल आते हैं, तो संबंधित जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में साइबर ठगों की शिकायत दर्ज करें। बता दें, पिछले वर्षों में भी बोर्ड को ऐसी शिकायतें मिली थीं और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की गई थी।

इस साल यूपी बोर्ड2024 की परीक्षाओं के लिए 55,25,308 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिनमें 29,47,311 छात्र हाईस्कूल के तथा 25,77,997 छात्र  इंटरमीडिएट के है। मूल्यांकन प्रक्रिया 16 मार्च को शुरू हुई और 30 मार्च को समाप्त हुई। कक्षा 10वीं-12वीं के छात्र रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, उम्मीद है रिजल्ट की तारीख जल्द जारी होगी।

 



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments