Wednesday, March 12, 2025
Google search engine
Homeजुर्मCycloner Team Operation Denim Police roamed around in MP disguised as cattle...

Cycloner Team Operation Denim Police roamed around in MP disguised as cattle herders


Last Updated:

जोधपुर रेंज के आईजी विकास कुमार के निर्देशन में साइक्लोनर टीम ने 30 हजार के इनामी आरोपी मदनदान को ऑपरेशन डेनिम के तहत गिरफ्तार किया है. आरोपी को पकड़ने के लिए जोधपुर रेंज की टीम कई दिनों से मध्य प्रदेश में वेश …और पढ़ें

X

साइक्लोनर

साइक्लोनर टीम का ऑपरेशन डेनिम

हाइलाइट्स

  • साइक्लोनर टीम ने 30 हजार के इनामी तस्कर को पकड़ा.
  • पुलिस ने पशुपालक बनकर आरोपी को गिरफ्तार किया.
  • मदन सिंह नीमच में पशुपालन का व्यवसाय कर रहा था.

जोधपुर:- जोधपुर रेंज के आईजी विकास कुमार के निर्देशन में एक बार फिर साइक्लोनर टीम ने एक बार फिर कामयाबी हासिल करते हुए टीम ने ऑपरेशन डेनिम चलाकर 6 साल से फरार 30 हजार के ईनामी अपराधी तस्कर को मध्य प्रदेश के नीमच से गिरफ्तार किया. इनामी तस्कर मदन सिंह नीमच में ही पशुपालन से जुड़ा बिजनेस करने लगा था. इस पर साइक्लोनर की टीम उसे पकड़ने के लिए पशुपालक बनकर घूमी, इसके बाद आरोपी को पकड़ा.

एमपी में पशुपालक का वेष बनाकर रही पुलिस
जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार ने Local 18 को बताया कि साइक्लोनर टीम ने 30 हजार के इनामी आरोपी मदनदान को ऑपरेशन डेनिम के तहत गिरफ्तार किया है. आरोपी को पकड़ने के लिए जोधपुर रेंज की टीम कई दिनों से मध्य प्रदेश में वेश बदलकर घूमती रही. आरोपी मदन दान के पास से 2019 में बालोतरा जिले की पचपदरा थाना पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध अफीम और डोडा पोस्त बरामद किया था. इस मामले में आरोपी मध्य प्रदेश के नीमच के मेरियाखेड़ी निवासी मदन सिंह सिंह फरार चल रहा था. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद से ही वह पुलिस की पकड़ से दूर था. ऐसे में आरोपी को पकड़ने के लिए उसके बारे में साइक्लोनर सेल ने जानकारी जुटाना शुरू किया.

मोबाइल नहीं रखता था, मेवाड़ मारवाड़ में तस्करी
आईजी विकास कुमार ने बताया कि इनपुट में जानकारी मिली थी कि आरोपी रिश्तेदारी करने के लिए बाड़मेर जिले में आता रहता था. इसी बीच मेवाड़ और मारवाड़ में मादक पदार्थ तस्करों से संपर्क कर तस्करी का काम करना शुरू कर दिया. आरोपी इतना शातिर था कि तस्करी के लिए खुद का मोबाइल भी काम में नहीं लेता था. पिछले करीब 6 सालों से आरोपी फरार था, जिसे साइक्लोनर सेल की टीम पशु खरीदार बनकर पहुंची और उसे पकड़ा.

इस तरह गाय खरीदने के लिए पहुंची पुलिस की टीम
आईजी विकास कुमार ने बताया कि आरोपी पशुपालन का व्यवसाय करता है. इस पर मध्य प्रदेश के नीमच जिले में टीम आरोपी के गांव और आस-पास के क्षेत्र में गायों को खरीदने के लिए पशुपालक बनी. टीम नीमच जिले के मनासा इलाके में गाय खरीदने के लिए पहुंची. यहां पर टीम को जानकारी मिली कि मदन चारण नाम का व्यक्ति गायों को पालता है और उसकी गायें अच्छी हैं. डेयरी संचालक की ओर से इसको लेकर साइक्लोनर सेल को जानकारी दी गई. इसी जानकारी के आधार पर टीम आरोपी के घर पर पहुंची.

फोन पे पर भुगतान का बहाना से मिला परिचित का नंबर
आईजी विकास कुमार ने Local 18 से बताया कि यहां पर गायों को देखने के बाद खरीदने की बातचीत के लिए परिवार ने एक मोबाइल नंबर पर कई कॉल किया. इसके बाद फोन पे पर भुगतान के बहाने परिचित का नंबर मिला और टीम आरोपी तक पहुंच गई. गिरफ्तार आरोपी का ससुराल बाड़मेर जिले में है. आरोपी मारवाड़ के तस्करों से संपर्क कर बैठा और मेवाड़ में अफीम की खेती करने वालों से अवैध अफीम और डोडा पोस्त बेचने की बातचीत करवाता था.

पुलिस ने आरोपी को पकड़ के लिए कई बार प्रयास किया, लेकिन आरोपी गांव से दूर एक परिचित के यहां खेती और गाय चराने का काम करने के दौरान कभी कभार ही घर पर आता था. इस ऑपरेशन में हेड कॉन्स्टेबल महिपाल सिंह और कॉन्स्टेबल गोपाल की विशेष भूमिका रही

homerajasthan

साइक्लोनर टीम का ऑपरेशन डेनिम; जोधपुर पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में पकड़ा अपराधी



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments