Saturday, December 13, 2025
Google search engine
HomeदेशD Y Chandrachud: आखिर क्यों गांव-गांव घूम रहे हैं CJI चंद्रचूड़? खुद...

D Y Chandrachud: आखिर क्यों गांव-गांव घूम रहे हैं CJI चंद्रचूड़? खुद बताई वजह


हाइलाइट्स

CJI डी वाई चंद्रचूड़ इन दिनों विभिन्न राज्यों का दौरा कर रहे हैं.
उनकी दो दिवसीय गुजरात यात्रा उसी प्रयास का हिस्सा थी.

नई दिल्ली: भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) डी वाई चंद्रचूड़ ( D Y Chandrachud) हमेशा अपने कामों से सुर्खियों में रहते हैं. इस बार वह अपने एक अलग काम और बयान से सुर्खियों में हैं. उन्होंने मंदिरों पर लगे ध्वजों से प्रेरणा लेते हुए शनिवार को जिला अदालत के वकीलों से इस तरह से कार्य करने का आग्रह किया कि आने वाली पीढ़ियों तक ‘न्याय की ध्वजा’ फहराती रहे. वह इन दिनों भारत भ्रमण पर हैं. आइए इस खबर में जानते हैं कि आखिर मुख्य न्यायाधीश गांव-गांव क्यों घूम रहे हैं.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार न्यायाधीश चंद्रचूड़ ने कहा कि वह न्यायपालिका के सामने आने वाली चुनौतियों को समझने और समाधानों की पहचान करने के लिए ‘महात्मा गांधी के जीवन और आदर्शों से प्रेरित होकर’ विभिन्न राज्यों का दौरा करना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी दो दिवसीय गुजरात यात्रा उसी प्रयास का हिस्सा थी.

पढ़ें- Foreign Job Salary: जॉब की है तलाश तो पैक कर लें बैग! इस अमीर देश को लोगों की सख्त जरूरत, मिलेगी 2 करोड़ की सैलरी

उन्होंने आगे कहा कि ‘मैंने पिछले एक साल में विभिन्न राज्यों का दौरा करने की कोशिश की ताकि मैं उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों और जिला न्यायपालिका के अधिकारियों से मिल सकूं, उनकी समस्याओं को सुन सकूं और इस तरह, हम न्यायपालिका के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान ढूंढ सकें… मैं उनकी समस्याओं को समझने और प्रभावी समाधानों की पहचान करने में सक्षम हूं.’

D Y Chandrachud: आखिर क्यों गांव-गांव घूम रहे हैं CJI चंद्रचूड़? खुद बताई वजह

उन्होंने कहा, उनके दौरे का उद्देश्य उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों और जिला न्यायपालिका के अधिकारियों के साथ भारतीय न्यायपालिका की उपलब्धियों को साझा करना भी है. मालूम हो कि शनिवार को न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने राजकोट में एक नए जिला न्यायालय भवन का उद्घाटन किया. राजकोट में जामनगर रोड पर 110 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नए न्यायालय भवन में लगभग 50 न्यायालय कक्ष होंगे, जो अब तक तीन परिसरों में चार भवनों से संचालित हो रहे थे.

Tags: CJI, DY Chandrachud, Justice DY Chandrachud



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments