ऐप पर पढ़ें
Delhi Government School Admissions 2024 : दिल्ली के सरकारी स्कूलों में गैर योजनाबद्ध दाखिला के तहत कक्षा छठीं से नौवीं में दाखिला की दौड़ 8 अप्रैल से शुरू होगी। इस संबंध में शिक्षा निदेशालय की स्कूल शाखा ने गुरुवार को सर्कुलर जारी किया है। सर्कुलर में जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, दाखिला के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए केवल दिल्ली में रहने वाले बच्चे आवेदन के पात्र होंगे। प्रक्रिया को लेकर अलग-अलग तीन चक्र निर्धारित किए गए है। इसमें पहले चक्र के तहत आठ अप्रैल को दोपहर 12 बजे से लेकर 17 अप्रैल शाम पांच बजे तक दाखिला के लिए ऑनलाइन www.edudel.nic.in लिंक पर जाकर पंजीकरण कर सकेंगे। पहले चरण के लिए चयनित आवेदकों की सूची 29 अप्रैल को प्रदर्शित की जाएगी।
30 अप्रैल से लेकर दस मई तक दाखिला के लिए दस्तावेज का सत्यापन किया जाएगा। इसी प्रकार से दूसरे चक्र के लिए दाखिला पंजीकरण 15 मई से और तीसरे चक्र के दाखिला 10 जुलाई से शुरू होंगे। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र गैर योजनाबद्ध दाखिला के तहत आवेदन के योग्य नहीं होंगे। इसे स्मार्ट फोन से भी भर सकेंगे।
बच्चे की यह आयु सीमा तय
कक्षा उम्र सीमा
छठीं 10 साल उम्र हो पूरी, लेकिन 12 वर्ष से कम हो
सातवीं 11 साल उम्र हो पूरी, लेकिन 13 वर्ष से कम हो
आठवीं 12 साल उम्र हो पूरी, लेकिन 14 वर्ष से कम हो
नौवीं 13 साल उम्र हो पूरी, लेकिन 15 वर्ष से कम हो
हेल्पलाइन नंबर जारी
दाखिला से जुड़े सवालों को लेकर एक केंद्रीकृत हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। इसके लिए 1800116888 और 10580 नंबर पर सुबह साढ़े सात बजे से लेकर शाम साढ़े छह बजे तक सभी कार्य दिवसों में कॉल करके जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
दस्तावेज जरूरी
दिल्ली के निवास प्रमाण पत्र के लिए इनमें से कोई (बच्चे या माता-पिता का अधिवास प्रमाणपत्र, बच्चे के नाम वाला राशन कार्ड/बीपीएल कार्ड, वोटर कार्ड, बिजली बिल, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, पासपोर्ट सहित कई दूसरे दस्तावेज शामिल है)