Wednesday, March 12, 2025
Google search engine
Homeजुर्मDelhi News: कैसे शराब की लत ने एक आरोपी को सलाखों के...

Delhi News: कैसे शराब की लत ने एक आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचाया – How craving for liquor landed criminal in net


Last Updated:

Delhi Crime News: दिल्ली में अपराध करके फरार हुए आरोपी को पकड़ने के लिए जब पुलिसवाला एक अंडरकवर रहकर आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचाया. इसके लिए पुलिसवाले ने शराब के ठेके के बाहर ठेला लगाकर आरोपी का कई दिनों तक …और पढ़ें

शराब की दुकान के बाहर लगाता था ठेला, 1 दिन किया ऐसा काम, लोग करने लगे सलाम

शराब की लत के चलते कैसे एक वॉन्डेट आरोपी पकड़ा गया.

हाइलाइट्स

  • शराब की तलब ने एक भगोड़े अपराधी को गिरफ्तार करवा दिया
  • आरोपी अपहरण, बलात्कार और मानव तस्करी के मामलों में वॉन्डेट था.
  • दिल्ली पुलिसकर्मी कई दिनों तक अंडरकवर रहकर आरोपी का इंतजार करता रहा.

नई दिल्ली. दिल्ली में शराब की दुकान के बाद एक ठेले वाला बैठता था. रोजाना शराबी उससे कोई न कोई सामान लेते और कुछ न कुछ कहकर चले जाते. असल में एक दिन जब उस ठेले वाले ने एक दिन ऐसा काम किया कि इलाके में हर कोई उसे सलाम कर रहा है. मोहल्ले वाले ही नहीं पुलिसवाले भी उसका सम्मान कर रहे हैं. जब आपको भी इस ठेले वाले के कारनामे के बारे में पता चलेगा तो आप भी कहेंगे वाह क्या काम किया है.

आपने यूं तो फिल्मों में अंडरकवर पुलिसवालों की कहानी सुनी होगी जो आरोपियों को पकड़ने के लिए न जाने क्या-क्या काम करते हैं. कुछ ऐसा ही मामला दिल्ली में सामने आया है. यहां शराब की तलब ने एक भगोड़े अपराधी को गिरफ्तार करवा दिया, जो अपहरण, बलात्कार और मानव तस्करी के मामलों में वॉन्डेट था. उसे पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस का एक पुलिसकर्मी ने कई दिनों तक शराब की दुकान के बाहर स्नैक्स की दुकान लगाई. दिल्ली पुलिसकर्मी कई दिनों तक अंडरकवर रहकर आरोपी का इंतजार करता रहा.

आरोपी को थी शराब की लत
बताया जा रहा है कि आरोपी, अनिल, कई सालों से गिरफ्तारी से बच रहा था. क्राइम ब्रांच की टीम, इंस्पेक्टर सतीश मलिक के नेतृत्व में उसकी गतिविधियों का बारीकी से पता लगाया और उसके छिपने के ठिकानों की पहचान की. हाल ही में, पुलिस को पता चला कि अनिल को शराब की लत है और वह अक्सर ओरेई की एक विशेष दुकान पर जाता है. टीम ने एक योजना बनाई और शराब की दुकान के पास एक स्नैक्स का ठेला खड़ा कर दिया. जाल से अनजान, आरोपी सीधे उसमें फंस गया.

डीसीपी (क्राइम) आदित्य गौतम ने कहा है कि आरोपी अनिल पर दिल्ली की एक नाबालिग लड़की को वेश्यावृत्ति में धकेलने के बाद उसे बिहार में बेचने के मामले में वॉन्डेट अपराधी घोषित किया गया था. आरोपी उत्तर प्रदेश के झांसी का रहने वाला है और उसे ओरेई के राम नगर, जिला जालौन से अरेस्ट किया गया है.

homecrime

शराब की दुकान के बाहर लगाता था ठेला, 1 दिन किया ऐसा काम, लोग करने लगे सलाम



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments