Sunday, February 23, 2025
Google search engine
Homeजुर्मDelhi Police: पार्क में कर रहे थे ‘गुटर गूं’, तभी पीछे से...

Delhi Police: पार्क में कर रहे थे ‘गुटर गूं’, तभी पीछे से पहुंच गई पुलिस, 13 साल से… अरेस्‍ट कर भेजा जेल


Delhi Police: राजधानी पार्क मेट्रो स्‍टेशन के करीब ‘गुटर गूं’ का इरादा एक शख्‍स को काफी भारी पड़ गया. दरअसल, राजधानी पार्क मेट्रो स्‍टेशन के पास इस शख्‍स की ‘गुटर गूं’ शुरू होती, इससे पहले वहां उत्‍तरी जिला की एएटीएस की टीम पहुंच गई.

इस शख्‍स को देखते ही एएटीएस के अफसरों की आंखों में चकम आ गई. आपको बता दें कि राजधानी पार्क मेट्रो स्‍टेशन के करीब ‘गुटर गूं’ के लिए पहुंचे इस शख्‍स की तलाश एएटीएस बीते 13 सालों से कर रही थी. एएटीएस ने इस शख्‍स को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.

इन मामलों में बीते 13 सालों से हो रही थी तलाश
राजधानी पार्क मेट्रो स्‍टेशन से गिरफ्तार किए गए शख्‍स की पहचान नांगलोई निवासी गणेश के तौर पर हुई है. गिरफ्तार हुआ गणेश वही शख्‍स है, जिसकी उत्‍तरी जिला पुलिस बीते 13 सालों से तलाश कर रही थी. गणेश के खिलाफ राजधानी के अलग अलग थानों में सात मामले दर्ज हैं.

सीनियर पुलिस ऑफिसर के अनुसार, गणेश के खिलाफ केशवपुरम, विकासपुरी और नारायणा थाने में स्‍नैचिंग, चोरी और वाहन चोरी से जुड़े कई मामले दर्ज हैं. 13 साल पहले गणेश पैरोल जंप कर फरार हो गया था, जिसके बाद उसने ना ही वापस सरेंडर किया और ना ही वह कभी पुलिस की गिरफ्त में आया.

एएटीएस को पहले ही लग गई थी ‘गुटर गूं’ की भनक
सीनियर पुलिस ऑफिसर के अनुसार, 27 नवंबर को एएटीएस की टीम को इंटेल मिला था कि बेल जंपर और घोषित अपराधी अपने करीबी से मुलाकात करने के लिए राजधानी पार्क मेट्रो स्‍टेशन के करीब आने वाला है. सूचना मिलते ही एएटीएस की टीम हरकत में आ गई और मौके पर अपना जाल बिछा दिया.

मेट्रो स्‍टेशन के करीब पहुंचते ही एएसटीएस टीम ने गणेश के चारों तरफ घेरा डाल दिया और कुछ दूरी बनाकर उसका पीछा करने लगे. मौका मिलते ही एएटीएस टीम ने गणेश को दबोच लिया. उत्‍तरी जिला पुलिस की एएटीएस ने एक बार फिर गणेश को सलाखों के पीछे भेज उसको उसकी सही जगह पर भेज दिया है.

FIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 20:55 IST



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments