Last Updated:
Deoria Crime News: देवरिया जिले के भरौली गांव में उदय भान यादव की हत्या का मामला सामने आया. पुलिस ने 12 घंटे में खुलासा किया कि उनकी बेटी दीपाली यादव और उसके प्रेमी विशेष कुमार गौड़ ने हत्या की थी. दोनों गिरफ्त…और पढ़ें

Deoria News: देवरिया में बेटी ने ही किया था पिता का क़त्ल
हाइलाइट्स
- देवरिया में बेटी दीपाली ने प्रेमी संग मिलकर पिता की हत्या की.
- पुलिस ने 12 घंटे में हत्या का खुलासा कर दीपाली और प्रेमी को गिरफ्तार किया.
- आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े जाने पर दीपाली ने पिता की हत्या की.
देवरिया. उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के भरौली गांव में वृद्ध उदय भान यादव की हत्या का मामला सामने आया है. इस हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने 12 घंटे के अंदर कर दिया. पुलिस ने बताया कि मृतक उदय भान यादव की बेटी दीपाली यादव और उसका प्रेमी विशेष कुमार गौड़ ने ही हत्या की थी.
बुधवार देर रात भरौली गांव के रहने वाले उदयभान यादव का शव उनके ही घर में खून से लथपथ मिला था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई. पहले मृतक के परिवार वालों ने इस हत्या को जमीनी विवाद से जोड़ने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सख्ती से सच्चाई सामने आ गई.
आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े जाने पर की हत्या
पुलिस ने घटनास्थल की जांच की तो पाया कि उदय भान यादव का शव उनकी बेटी के कमरे में खून से सना हुआ था. पुलिस ने जब कड़ी पूछताछ की तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया. पुलिस ने बताया कि दीपाली का प्रेम प्रसंग विशेष कुमार गौड़ से चल रहा था. घटना वाली रात विशेष चोरी-छुपे दीपाली से मिलने आया था. तभी उदय भान की नींद खुल गई और उन्होंने अपनी बेटी को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. इसके बाद तीनों में जमकर कहा-सुनी हुई. गुस्से में आकर दीपाली ने घर में रखी लोहे की रॉड से अपने पिता की पिटाई कर दी, जिससे उनकी मौत हो गई. इस काम में विशेष ने भी दीपाली का साथ दिया. पुलिस ने मुख्य अभियुक्त दीपाली यादव और उसके प्रेमी विशेष कुमार गौड़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
Deoria,Uttar Pradesh
March 06, 2025, 13:43 IST