नई दिल्ली/पटना. नए साल से पहले मोदी कैबिनेट ने बिहार के लोगों को बड़ी खुशखबरी दी है. दरअसल केंद्रीय कैबिनेट ने बिहार में गंगा नदी पर एक और पुल बनाने के लिए मंजूरी दे दी है. बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में बिहार के पटना के दीघा से सोनपुर के बीच गंगा नदी पर 6 लेन पुल के निर्माण को मंजूरी दे दी गयी है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस बात की जानकारी दी है.
अनुराग ठाकुर ने कि बिहार में गंगा नदी पर 4.5 किलोमीटर लंबा पुल बनेगा. यह पुल नार्थ और साउथ बिहार को जोड़ने का काम करेगा. इसके साथ ही यह सिक्स लेन पुल बुद्ध सर्किट पर भी कनेक्ट करेगा.. जानकारी के अनुसार पटना के दीघा से सोनपुर के बीच गंगा नदी पर बनने वाला यह 6 लेन पुल बेतिया मोतिहारी को भी कनेक्ट करेगा.
बता दें, दीघा से सोनपुर के बीच गंगा नदी पर बनने वाला यह पुल बिहार का दूसरा पुल होगा. जानकारी के अनुसार इस पुल के निर्माण में 3 हजार करोड़ से ज्यादा की लागत आएगी. इस पुल के नीचे से बड़े जहाज निकल सकेंगे, ताकि देश में नदियों के जलमार्ग को बढ़ाने की योजना को बढ़ाया जा सके. इस पुल के बन जाने से बिहार की राजधानी पटना से उत्तर बिहार जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी. वहीं फिलहाल पटना से उत्तर बिहार को जोड़ने वाले दूसरे पुल जेपी सेतु और महात्मा गांधी सेतु पर वाहनों का लोड काम होगा.
.
Tags: Anurag thakur, Bihar News, Ganga river bridge, Modi cabinet, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : December 27, 2023, 16:13 IST