06

पुलिस फिर वापस आई और अनूप से सीसीटीवी फुटेज मांगा, जिसमें पता चला कि अभिजीत, दिव्या और एक अन्य व्यक्ति 2 जनवरी को सुबह लगभग 4 बजे होटल के रिसेप्शन पर पहुंचे और कमरा नंबर 111 में चले गए. यहीं, पर दिव्या का शव छिपा हुआ था, जबकि पुलिस 114 नंबर कमरे की तलाशी ले रही थी. उसी रात 10:45 बजे के सीसीटीवी फुटेज में तीन आरोपी दिव्या के शव को चादर में लपेटकर होटल से बीएमडब्ल्यू कार में ले जाते दिखे. (Instagram)