ऐप पर पढ़ें
BHU Civil Services free coaching: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने सिविल सर्विसेज (प्रीलिम्स और मुख्य) परीक्षा 2023-24 के लिए मुफ्त कोचिंग के लिए एडमिशन की तारीख जारी कर दी है। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, एडमिशन 30 दिसंबर को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा।
केंद्र के सहायक रजिस्ट्रार रमेश कुमार निगम ने कहा कि इस बार, लगभग 300 छात्रों के प्रवेश काउंसलिंग में भाग लेने की उम्मीद है, जिनमें से केवल 100 उम्मीदवारों को ही सिलेक्ट किया जाएगा। इनमें से SC कैटेगरी के 147 पुरुष उम्मीदवारों और 63 महिला उम्मीदवारों को काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए बुलाया गया है। ओबीसी कैटेगरी से 63 पुरुष उम्मीदवार और 27 महिला उम्मीदवारों को बुलाया गया। वहीं 10 दिव्यांग आवेदकों को भी काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।
बीएचयू न केवल मुफ्त कोचिंग प्रदान करता है, बल्कि यूपीएससी उम्मीदवारों को प्रति माह 4000 रुपये का वजीफा भी देता। इसके अलावा जो उम्मीदवार यूपीएससी या स्टेट सर्विस मेन्स परीक्षा में सफल होते हैं, उन्हें 15,000 रुपये दिए जाएंगे।
वहीं उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, कोचिंग से जुड़़ी पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट bh.ac.in पर देख सकते हैं। बता दें, एससी और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए परिणाम 20 दिसंबर को जारी किए गए थे। जिसके बाद एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की ओर से आयोजित सिविल सर्विसेज परीक्षा को दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। जिस कारण यूपीएससी कोचिंग की लागत आमतौर पर 1-2 लाख रुपये से अधिक होती है, इसलिए कई छात्र इतने महंगे कोचिंग सेंटर में पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए, बीएचयू यूपीएससी उम्मीदवारों को मुफ्त कोचिंग सुविधाएं प्रदान करता है।
वहीं जिन उम्मीदवारों को एडमिशन प्रक्रिया में किसी भी तरह की परेशानी होती है, तो वह तुरंत ईमेल dace.office@bh.ac.in और मोबाइल नंबर 9450071669 पर संपर्क कर सकते हैं।