MPPSC 2019 Result: मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) ने स्टेट सर्विस परीक्षा 2019 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। जिसमें सतना की प्रिया पाठक ने पहला स्थान हासिल किया है। अब हर कोई प्रिया के बारे में और उनकी सक्सेस मंत्र के बारे में जानना चाहते हैं। वहीं आज हम बात करेंगे कि परीक्षा की तैयारी करने के लिए उन्हें किनसे प्रेरेणा मिली है।
आपको बता दें, प्रिया के पिता एक सरकारी प्राइमरी स्कूल में असिस्टेंट टीचर के पद पर कार्यरत हैं। वह एक साधारण परिवार ताल्लुक रखती हैं। पिता के टीचर होने की वजह से घर में हमेशा पढ़ाई का माहौल बना रहता था। उनके घर में शिक्षा को काफी महत्व दिया जाता था। वह शुरू से ही सिविल सर्विसेज परीक्षा में शामिल होना चाहती थी।
प्रिया पाठक ने मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा 2019 के रिजल्ट के बाद दिए इंटरव्यू में कहा कि वह भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी और यूपीएससी टॉपर टीना डाबी की सफलता से हमेशा प्रेरित हुई हैं।
डिप्टी कलेक्टर पद के लिए चयनित 26 वर्षीय पाठक ने पीटीआई-भाषा को बताया कि परीक्षा में रैंक 1 के साथ सफल होने के बाद काफी खुशी मिल रही है। अब ट्रेनिंग शुरू होने का इंतजार है। मैं खुश हूं मुझे लोगों के लिए काम करने का मौका मिल रहा है। मैं भविष्य में छात्रों की शिक्षा और महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़े कार्य करना चाहती हूं।
बता दें, उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई कॉन्वेंट स्कूली से पूरी की थी।जिसके बाद उन्होंने आरडीवीवी विश्वविद्यालय, जबलपुर से बायोटेक्नोलॉजी कोर्स में दाखिला लिया था।
”बायोटेक्नोलॉजी में ग्रेजुएट के अपने फाइनल ईयर के दौरान, उन्होंने फैसला किया कि वह सिविल सेवा परीक्षा दें और उसकी तैयारी शुरू करें। उन्होंने इंटरव्यू में बताया, “मैं टीना डाबी से प्रेरित थी, जिन्होंने 2015 में UPSC की परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया था। जब मुझे पता चला कि उन्होंने महज 22 साल की उम्र में यूपीएससी की परीक्षा रैंक 1 के साथ क्लियर की है, तो ये मेरे लिए हैरानी की बात थी। टीना डाबी के सफर ने मेरे लिए प्रेरणा का काम किया। जिसके बाद मैंने पूरी शिद्दत से MPPSC परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी।
अब डिप्टी कलेक्टर के पद के लिए चुनी गई प्रिया पाठक ने बताया, वर्तमान में मेरा पूरा फोकस ट्रेनिंग और अपने कार्य पर है। ऐसे में मुझे अभी शादी की कोई जल्दी नहीं है।
MPPSC की परीक्षा का सिलेबस को कवर करने के लिए पूरा फोकस करना जरूरी है। ऐसे में जब प्रिया MPPSC 2019 की परीक्षा की तैयारी कर रही थी, उस समय वह सोशल मीडिया से पूरी तरह से दूर रहीं थी। आपको बता दें, प्रिया ने MPPSC 2019 में अपना पहला प्रयास दिया था, लेकिन परिणाम अटके रहे। इसके बाद वह MPPSC 2020 के लिए उपस्थित हुईं थी और डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP) के पद के लिए चुनी गई थी। हालांकि उन्होंने MPPSC 2019 के रिजल्ट का इंतजार करने का फैसला किया और अब उनका चयन डिप्टी कलेक्टर के पद पद हुआ है।
MPPSC 2019 की परीक्षा में प्रिया पाठक सहित सात लड़कियों ने टॉप-10 में जगह बनाई है। परिणाम 26 दिसंबर 2023 को देर रात में घोषित किए थे। बता दें, परीक्षा में दूसरा स्थान शिवांगी बघेल ने हासिल किया है। बता दें, शिवांगी ने पहले ही अटेम्प्ट में MPPSC की परीक्षा को क्लियर कर लिया है और डिप्टी कलेक्टर के पद के लिए चुन ली गई हैं। बता दें, प्रिया पाठक की तरह शिवांगी ने भी MPPSC 2020 की परीक्षा दी थी। जिसमें वह डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर के पद पर चुनी गई थी।