ऐप पर पढ़ें
UGC NET December 2023 answer key: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (एनईटी) के दिसंबर 2023 की परीक्षा का आयोजन 6, 7, 8, 11, 12, 13 और 14 दिसंबर 2023 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया था । जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं, अब वह बेसब्री से आंसर की का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि एनटीए ने आंसर की जारी होने की तारीख औऱ समय के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
बता दें, एनटीए ने पहले प्रोविजनल आंसर की आधिकारिक वेबसाइट यानी ugcnet.nta.nic.in पर जारी करेगा। एक बार आंसर की जारी हो जाने के बाद उम्मीदवार ऑब्जेक्शन दर्ज कर पाएंगे।
12:55 PM- प्रोविजनल आंसर की जारी होने के बाद ऑब्जेक्शन विंडो भी खुल जाएगी। ऑब्जेक्शन विंडो 2-4 दिनों तक खुली रहेगी। उम्मीदवारों को प्रत्येक प्रश्न के लिए ऑब्जेक्शन दर्ज करने के लिए 200 रुपये आवेदन फीस का भुगतान करना होगा।
12:53 PM- एनटीए यूजीसी नेट दिसंबर 2023 की प्रोविजनल आंसर की आधिकारिक वेबसाइट यानी ugcnet.nta.nic.in पर जारी करेगा। एनटीए जल्द ही प्रोविजनल आंसर की जारी करने की तारीख के बारे में जानकारी जारी करेगा।