Sunday, February 23, 2025
Google search engine
Homeकृषि समाचारFarmers Spraying Alcohol on Potato Crops Aalu Ki Fasal Par Sharab Ka...

Farmers Spraying Alcohol on Potato Crops Aalu Ki Fasal Par Sharab Ka Chidkav


उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में किसानों ने एक खास तकनीक अपनाई है, जो उनकी आलू की फसल के उत्पादन में मददगार साबित हो रही है. यहां के शिकारपुर तहसील स्थित बोहिच गांव के किसान आलू की फसल में कीटनाशक दवाइयों के साथ शराब का छिड़काव करते हैं. यह प्रक्रिया पिछले कुछ वर्षों से किसानों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है और इसके नतीजे भी काफी सकारात्मक रहे हैं.

किसान बताते हैं कि शराब के छिड़काव से आलू की फसल में कई फायदे होते हैं. सबसे बड़ा लाभ यह है कि शराब आलू की फसल को सर्दी से बचाती है और उसके आकार को बढ़ाती है. साथ ही आलू में किसी भी प्रकार के रोग का असर कम होता है, खासकर सर्दियों में. शराब के छिड़काव से आलू का रंग भी साफ और चमकदार रहता है, जिससे उसकी गुणवत्ता में भी वृद्धि होती है.

कम होता है पाले का असर

बोहिच गांव के किसान राम बाबू शर्मा का कहना है हम पिछले चार-पांच सालों से आलू की फसल में शराब का छिड़काव कर रहे हैं और इससे हमें काफी फायदा हुआ है. इससे आलू का आकार बढ़ता है और पाले का असर भी कम होता है. हम एक एकड़ (6 बीघा) में करीब 200 एमएल शराब को दवाइयों के साथ मिलाकर छिड़काव करते हैं और अब तक इसका कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं देखा है.

ये भी पढ़ें- अब बढ़ेगी उत्तर प्रदेश के किसानों की आय, वर्ल्ड बैंक की इतने मिलियन डॉलर की परियोजना को मंजूरी

आकार होता है बेहतर

किसान कंचन कुमार शर्मा बताते हैं शराब के छिड़काव से आलू का आकार बेहतर होता है और वह ज्यादा मोटा होता है. हम इसे पाले से बचाने के लिए भी करते हैं, जिससे फसल में कोई नुकसान नहीं होता. हम इसे पिछले सात-आठ साल से इस्तेमाल कर रहे हैं और इससे कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें- ये किसान ले सकते हैं पीएम फसल बीमा योजना का फायदा, इस तरह आसानी से कर सकते हैं अप्लाई



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments