कृषि विशेषज्ञ भी किसानों को हमेशा इस प्रकार की फसलों और सब्जियों की खेती करने की सलाह देते हैं, जिसकी बाजार में हमेशा अच्छी कीमत मिले और डिमांड भी अधिक हो
अगर आप कम पैसे लगाकर खेती से मोटी कमाई करना चाहते हैं तो हम आप को बहुत ही अच्छा बिजनेस आइडिया देंगे इसे करने के बाद आप जल्दी ही करोड़पति बन सकते हैं
सब्जी उगाने का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है, जिसमें लागत भी कम आती है और कम समय में मोटी कमाई भी की जा सकती है इनकी बाजार में कीमत 1200-1500 रुपये प्रति किलो होती है कभी-कभी इनकी बाजार में कीमत 2000 रुपये किलो तक पहुंच जाती है.
देश के किसानों में पिछले कई सालों से जागरूकता आई है तभी तो अब किसान कई तरह की फसलें उगा रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
उत्तर प्रदेश बनेगा देश का ‘फूड बास्केट’, किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए करोड़ो की परियोजना
ऐसे करें शतावरी की खेती
शतावरी की सब्जी भारत की महंगी सब्जियों में से एक सब्जी है, जिसकी बाजार में करीब 1200 रुपये से लेकर 1500 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच कीमत रही है इस सब्जी को खाने से कई तरह की बीमारियों से छुटकारा मिलता है इतना ही नहीं शतावरी की मांग विदेशों में भी है तभी तो इसकी कीमत ज्यादा है.
यह भी पढ़ें-
इस फूल की खेती कराएगी तगड़ी कमाई, जानिए उन्नत किस्में और खेती का तरीका
बोक चाय की खेती
बोक चाय एक विदेशी सब्जी है इसकी खेती भारत में बहुत ही कम मात्रा में होती है लेकिन अब भारत के किसानों ने भी बोक चाय की खेती करना शुरू कर दिया है बाजार में इसका एक तना करीब 120 रुपये में बिकता है इससे अच्छी कमाई होती है.
चेरी की खेती
लोगों को जानकार अक्सर चेरी टमाटर खाने की सलाह देते हैं यह सब्जी स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है जिसके कारण बाजार में इसकी कीमत आम टमाटरों के मुकबाले काफी अधिक होती है वर्तमान में इसकी कीमत करीब 350-450 रुपये प्रति किलो है.
यह भी पढ़ें-
खुबानी की बागवानी से होगी पैसों की बरसात, इस राज्यों के किसानों की होगी तगड़ी कमाई