Sunday, February 23, 2025
Google search engine
Homeजुर्मFirst they passed in first division and then failed  those who were...

First they passed in first division and then failed  those who were accused of irregularities in the tenth result left their jobs and ran away 


उधव कृष्ण/पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 31 मार्च को मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया था. इसमें बोर्ड के कर्मियों ने हेरफेर करते हुए कुछ विद्यार्थियों को फर्स्ट डिवीजन से पास कर दिया था जो फेल हुए थे. इसी बीच बोर्ड कर्मियों को खुद के पकड़े जाने का डर हुआ तो 8 मई को ही विज्ञापन प्रकाशित कर रिजल्ट संशोधित करते हुए वेबसाइट पर भी अपडेट कर दिया गया. हेराफेरी कर जिन्हें फर्स्ट दिखाया गया था, उन्हें फिर फेल कर दिया.

दरअसल, इसे लेकर पुरुषोत्तम झा नामक व्यक्ति ने 3 अप्रैल को विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को पत्र लिख गड़बड़ी की जानकारी दी थी. इसके बाद 13 अप्रैल को बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर और सीएम को भी चिट्ठी भेजी गई थी. इसमें रोल नंबर का भी जिक्र किया गया था. बता दें कि 31 मार्च को बोर्ड द्वारा वेबसाइट पर जारी परिणाम में जिन्हें फर्स्ट डिवीजन से पास किया गया था और उसे कुल 341 नंबर दिए गए थे. जबकि, जो नया रिजल्ट प्रकाशित किया गया है. उसमें उसी छात्र को मात्र 184 नंबर देकर फेल दिखाया गया है. इसी तरह विनय कुमार, पिता-दिनेश राम को भी फर्स्ट डिवीजन से पास किया गया था और अब उसे फेल कर दिया गया है.

यह भी पढे़ं- मां करती है 6 हजार की नौकरी… बेटा बना वन अधिकारी, कई बार हुए फेल, फिर लिख दी सफलता की कहानी

रिजल्ट बनाते समय होता है खेल
मैट्रिक परीक्षा देने वाले छात्रों की कॉपी जांच के बाद उसके नंबरों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के आईटी सेक्शन को भेजा जाता है. आईटी सेक्शन के कर्मचारी रिजल्ट तैयार करने के दौरान ऐसे छात्रों के नंबर के साथ छेड़छाड़ करते हैं जिनके साथ कथित तौर पर बिचौलियों के माध्यम से पहले डील हो चुकी होती है. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव को भेजी गई गोपनीय शिकायत में आरोप है कि यह काम आईटी सेक्शन में तैनात आईटी प्रोग्रामर चंदन किशोर सुमन और सिस्टम एनालिस्ट पंकज कुमार के द्वारा ही किया जा रहा था.

27 अप्रैल को ही दे दिया इस्तीफा
बता दें कि जिन दो प्रोग्रामर चंदन किशोर सुमन और सिस्टम एनालिस्ट पंकज कुमार पर रिजल्ट में छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं वे दोनों नौकरी छोड़ भाग निकले हैं. चंदन ने सचिव को व्हाट्सएप पर इस्तीफा भेजकर परिवार के सदस्यों के बीमार होना कारण बताया. इसी तरह सिस्टम एनालिस्ट पंकज कुमार ने भी बोर्ड सचिव को भेजे इस्तीफे में खुद को बीमार होना का कारण बताया है. दिलचस्प बात यह कि दोनों ने अपना इस्तीफा 27 अप्रैल 2024 को ही भेजा. दोनों ही कर्मचारी कॉन्ट्रैक्ट पर बहाल हुए थे.

Tags: Bihar Board News, Bihar board result, Bihar crime news, Bihar News, PATNA NEWS, Local18



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments