Saturday, November 16, 2024
Google search engine
HomeखेलFirst time in ipl history 250 plus runs have been scored twice...

First time in ipl history 250 plus runs have been scored twice in a season | IPL 2024 में बना बड़ा कीर्तिमान, लीग के 16 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा


IPL 2024- India TV Hindi

Image Source : IPL
IPL के इतिहास में पहली बार बना ये महारिकॉर्ड

IPL 2024: आईपीएल 2024 अभी तक बल्लेबाजों के नाम रहा है। फैंस को इस बार लीग में खुब चौके-छक्के देखने को मिल रहे हैं। सीजन के शुरुआती 16 मैचों में ही 442 चौके और 299 छक्के लग चुके हैं। वहीं, लीग के सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड भी इस सीजन में बना है। दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच में भी कुछ ऐसा ही खेल देखने को मिला, जिसने आईपीएल के इतिहास को ही बदल के रख दिया। 

IPL के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा 

कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में विस्फोटक खेल दिखाया। केकेआर के बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 7 विकेट 272 रन बना दिए। ये आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर हैं। वहीं, ये इस सीजन में दूसरा मौका था, जब किसी टीम ने 250+ रन बनाए। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 277 रन बनाए थे, जो आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर भी है। इसी के साथ आईपीएल के इतिहास में ये पहला मौका है जब एक सीजन में 2 बार 250+ स्कोर बने हैं। इससे पहले खेले गए 16 सीजन में ऐसा कभी नहीं हुआ था। 

आईपीएल में पहली बार इस टीम ने बनाए थे 250+ रन 

आईपीएल के इतिहास में अभी तक 4 टीमें ही 250+ का स्कोर बना पाई हैं। ये कारनामा सबसे पहले यल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने किया था। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2013 में पुणे वारियर्स के खिलाफ बेंगलुरु ने 5 विकेट खोकर 263 रन बनाए थे। इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने 66 गेंदों में 175 रन की पारी खेली थी जिसमें 13 चौके और 17 छक्के शामिल थे। वहीं, दूसरी बार लखनऊ सुपर जायंट्स ने 250+ का स्कोर बनाया था। लखनऊ सुपर जायंट्स ने साल 2023 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 257 रन बनाए थे और अब इस सीजन में दो 250+ स्कोर देखने को मिल चुके हैं। 

आईपीएल में 250+ रन बनाने वाली टीमें 

277/3 – सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस, हैदराबाद, 2024

272/7 – कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, विशाखापट्टनम, 2024
263/5 – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पुणे वॉरियर्स, बेंगलुरु, 2013
257/5 – लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स, मोहाली, 2023

ये भी पढ़ें

KKR की जीत ने बदल दिया Points Table का पूरा खेल, पंत की टीम को हुआ भारी नुकसान

IPL में बड़ी हार के बाद क्या बोले ऋषभ पंत, बताया DRS लेने में कहां हो गई चूक

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments