Saturday, December 13, 2025
Google search engine
HomeदेशGATE 2024 Admit Card: फरवरी में है परीक्षा, एडमिट कार्ड के बिना...

GATE 2024 Admit Card: फरवरी में है परीक्षा, एडमिट कार्ड के बिना नहीं मिलेगी एंट्री, चेक करें ये डिटेल्स


नई दिल्ली (IISC GATE 2024 Admit Card). गेट परीक्षा का फुल फॉर्म ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग है. राष्ट्रीय स्तर की इस परीक्षा के जरिए इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, साइंस, आर्किटेक्चर और ह्यूमैनिटीज के विभिन्न विषयों की अंडर ग्रेजुएट स्तर की समझ का असेसमेंट किया जाता है. गेट 2024 एडमिट कार्ड gate2024.iisc.ac.in पर जारी होने वाले हैं.

गेट का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु द्वारा किया जाता है. गेट परीक्षा 3, 4, 10 और 11 फरवरी, 2024 को होगी (GATE 2024 Date). गेट 2024 एग्जाम स्कोर के आधार पर IIT समेत कई प्रतिष्ठित संस्थानों के इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, साइंस, आर्किटेक्चर और ह्यूमैनिटीज के मास्टर्स और डॉक्टोरल प्रोग्राम्स में एडमिशन दिया जाता है. गेट 2024 एडमिट कार्ड में कुछ चीजें चेक करना जरूरी है.

GATE 2024 Admit Card: गेट 2024 एडमिट कार्ड में क्या चेक करें?
गेट 2024 एडमिट कार्ड में उम्मीदवारों को कुछ चीजें अनिवार्य रूप से चेक कर लेनी चाहिए. गेट 2024 एडमिट कार्ड में कोई भी गलती होने पर परीक्षा से पहले उसे सुधरवा लें.

1- उम्मीदवार का नाम- गेट 2024 एडमिट कार्ड में उम्मीदवार और उनके माता-पिता के नामों की स्पेलिंग सही होनी चाहिए.

2- पेपर कॉम्बिनेशन- सभी उम्मीदवारों को गेट 2024 एडमिट कार्ड में दर्ज पेपर कॉम्बिनेशन अच्छी तरह से चेक कर लेना चाहिए.

3- उम्मीदवार की फोटो- गेट 2024 एडमिट कार्ड पर उम्मीदवार की सही, नई और स्पष्ट फोटो लगी होनी चाहिए. फोटो गलत होने पर एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं दी जाएगी.

4- उम्मीदवार का हस्ताक्षर- गेट 2024 परीक्षा के एडमिट कार्ड पर उम्मीदवार का सिग्नेचर यानी हस्ताक्षर सही होना चाहिए.

5- गेट 2024 परीक्षा केंद्र- गेट एडमिट कार्ड पर दर्ज एग्जाम सेंटर व अन्य डिटेल्स भी सावधानीपूर्वक चेक कर लें.

GATE 2024 Admit Card: गेट 2024 परीक्षा केंद्र में क्या लेकर जाएं?
गेट 2024 परीक्षा केंद्र, परीक्षा तिथि व शिफ्ट की जानकारी एडमिट कार्ड पर ही मिल जाएगी. सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि गेट परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ ही एक ओरिजिनल और वैलिड फोटो आईडी कार्ड भी ले जाएं. इस बात का ध्यान रखें कि फोटो आईडी कार्ड वही हो, जिसकी जानकारी आपने गेट परीक्षा फॉर्म भरते समय दर्ज की है.

ये भी पढ़ें:
दिसंबर में हुई थी परीक्षा, आ गई आंसर की, तुरंत करें डाउनलोड

10वीं और 12वीं परीक्षा अलग-अलग राज्यों से पास करने पर नीट दे सकते हैं?

Tags: Admit Card, Competitive exams, Entrance exams



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments