Tuesday, July 8, 2025
Google search engine
Homeटेक्नोलॉजीGoogle ने करोड़ों YouTube यूजर्स को दिया झटका, ऐड फ्री वीडियो देखना...

Google ने करोड़ों YouTube यूजर्स को दिया झटका, ऐड फ्री वीडियो देखना हुआ महंगा


YouTube Premium Price Hike in India- India TV Hindi

Image Source : FILE
YouTube Premium Price Hike in India

Google ने भारत के करोड़ों YouTube यूजर्स को बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने अपने वीडियो प्लेटफॉर्म के प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान को महंगा कर दिया है। यूजर्स को अब यूट्यूब प्रीमियम के लिए पहले से ज्यादा खर्च करना पड़ेगा। गूगल ने मंथली, क्वाटर्रली और एनुअल सभी प्लान की दरें बढ़ा दी हैं। यूजर्स को यूट्यूब पर ऐड-फ्री वीडियो देखने के लिए ज्यादा खर्च करना पडेगा।

Google India ने YouTube Premium की वेबसाइट पर नए रिवाइज हुए प्लान की दरें अपलोड कर दी हैं। यूट्यूब के इंडिविजुअल, स्टूडेंट्स और फैमिली सभी प्लान की दरें 200 रुपये तक महंगी हो गई हैं। आइए, जानते हैं यूट्यूब प्रीमियम की नई दरों के बारे में…

YouTube Premium की नई दरें

यूट्यूब प्रीमियम के 79 रुपये महीने वाले स्टूडेंट प्लान के लिए यूजर्स को अब हर महीने 89 रुपये खर्च करने होंगे। इस प्लान की दर में 10 रुपये का इजाफा किया गया है। वहीं, इंडिविजुअल मंथली प्लान के लिए यूजर्स को अब हर महीने 20 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे। 129 रुपये महीने वाले इंडिविजुअल प्लान के लिए यूजर्स को अब 149 रुपये हर महीने खर्च करने होंगे।

YouTube Premium के फैमिली प्लान के लिए यूजर्स को अब हर महीने 110 रुपये ज्यादा खर्च करना होगा। 189 रुपये महीने वाला यह प्लान अब 299 रुपये का हो गया है। वहीं, इंडिविजुअल प्रीपेड मंथली प्लान के लिए भी यूजर्स को अब 20 रुपये हर महीने ज्यादा खर्च करना होगा। 139 रुपये वाले मंथली प्लान के लिए यूजर्स को अब हर महीने 159 रुपये खर्च करने होंगे।

इंडिविजुअल क्वार्टरली प्रीपेड प्लान के लिए यूजर्स को अब 60 रुपये ज्यादा खर्च करना होगा। 399 रुपये वाले प्लान की कीमत अब 459 रुपये हो गई है। वहीं, इंडिविजुअल एनुअल प्रीपेड प्लान के लिए 200 रुपये ज्यादा खर्च करना होगा। 1290 रुपये वाले प्लान के लिए यूजर्स को अब 1490 रुपये खर्च करने होंगे।










प्लान पुरानी कीमत नई कीमत बढ़त
स्टूडेंट (मंथली) 79 रुपये 89 रुपये 10 रुपये
इंडिविजुअल (मंथली) 129 रुपये 149 रुपये 20 रुपये
फैमिली (मंथली) 189 रुपये 299 रुपये 110 रुपये
इंडिविजुअल मंथली (प्रीपेड) 139 रुपये 159 रुपये 20 रुपये
इंडिविजुअल क्वार्टरली (प्रीपेड) 399 रुपये 459 रुपये 60 रुपये
इंडिविजुअल एनुअली (प्रीपेड) 1290 रुपये 1490 रुपये 200 रुपये

यह भी पढ़ें – Telegram पर भारत में लग सकता है बैन? IT मंत्रालय ने होम मिनिस्ट्री से मांगी रिपोर्ट





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments