Saturday, December 13, 2025
Google search engine
Homeटेक्नोलॉजीGoogle Contacts में आया नया फीचर, अब अपने फेवरेट कॉन्टैक्ट के लिए...

Google Contacts में आया नया फीचर, अब अपने फेवरेट कॉन्टैक्ट के लिए सेट कर सकेंगे अलग रिंगटोन


Google Contacts, Google Contacts Feature, Tech news, Tech news in Hindi- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
गूगल ने अपने करोड़ों यूजर्स को दिया नया फीचर।

टेक जायंट गूगल अपने एंड्रॉयड यूजर्स को कई तरह की शानदार सुविधाएं देता है। स्मार्टफोन यूजर्स दिन में कई बार गूगल कॉन्टैक्ट, गूगल क्रोम ब्राउजर, यूट्यूब, गूगल डॉक जैसी कई गूगल की सर्विस को इस्तेमाल करते हैं। अपने यूजर्स की सहूलियत के लिए गूगल अलग अलग प्लेटफॉर्म में नए नए फीचर्स जोड़ता रहता है। गूगल ने अब गूगल कॉन्टैक्ट में एक कमाल का फीचर ऐड किया है। 

गूगल ने अपने कॉन्टैक्ट  सेक्शन में एक नया फीचर दिया है जिसके बाद इसके यूजर्स अलग अलग कॉन्टैक्ट के लिए अलग अलग रिंगटोन सेट कर पाएंगे। अगर आपको अलग अलग रिंगटोन सेट करना पसंद है गूगल का नया फीचर आपको बेहद पसंद आने वाला है। अगर आपको पर्सनलाइज्ड रिंगटोन सेट करना पसंद है तो गूगल का यह फीचर खूब रास आएगा।

आपको बता दें कि गूगल ने अपने करोड़ों यूजर्स को कॉन्टैक्ट रिंगटोन टैब का फीचर दिया है। गूगल का यह टैब यूजर्स को फिक्स एंड मैनेज मेन्यू में मिलेगा। इस टैब में यूजर्स को सभी कॉन्टैक्ट मिलेंगे जहां से आप अलग अलग कॉन्टैक्ट के लए अलग अलग रिंगटोन सेट कर पाएंगे। गूगल के इस फीचर से यूजर्स को यह पहचानने में मदद मिलेगी कि उन्हें कौन कॉल कर रहा है। 

रिंगटोन सेट करने के लिए फॉलों करें ये सिंपल प्रॉसेस

  1. फोन में Google Contacts ऐप ओपन करें।
  2. सबसे पहले आपको फिक्स एंड मैनेज मेन्यू में जाना  होगा।
  3. अब आपको स्क्रॉल करके नीचे की तरफ आना होगा। 
  4. अब आपको ‘Contact Ringtones’ टैब मिलेगा।
  5. अब आपको रिंगटोन सेट करने के लिए ऐड कॉन्टैक्ट रिंगटोन बटन पर क्लिक करना होगा।
  6. आप उस कॉन्टैक्ट को चुने जिस पर रिंगटोन सेट करनी है। 
  7. अब आपको गूगल की लिस्ट में मौजूद किसी रिंगटोन को उस पर्सन के लिए सेलेक्ट करना होगा।
  8. अब आपको अंत में सेट बटन पर क्लिक करना होगा और इसके बाद रिंगटोन सेट हो जाएगी। ।

यह भी पढ़ें- Holi से पहले सस्ता हुआ आईफोन का यह मॉडल, बजट कम होने की भी टेंशन हुई खत्म





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments