Sunday, February 23, 2025
Google search engine
Homeकृषि समाचारGovernment giving subsidy to farmers apply soon at bwds.bihar.gov.in Last Date 20...

Government giving subsidy to farmers apply soon at bwds.bihar.gov.in Last Date 20 July


इस योजना के तहत राज्य के किसानों को तालाब और सिंचाई कूप बनाने पर 80 से 100%  तक अनुदान दिया जा रहा है. फिलहाल ये योजना बिहार के 9 जिलों में लागू की गई है. इनमें जमुई, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, पटना, शेखपुरा, कैमूर और बक्सर शामिल किए गए हैं.

इस योजना के तहत राज्य के किसानों को तालाब और सिंचाई कूप बनाने पर 80 से 100% तक अनुदान दिया जा रहा है. फिलहाल ये योजना बिहार के 9 जिलों में लागू की गई है. इनमें जमुई, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, पटना, शेखपुरा, कैमूर और बक्सर शामिल किए गए हैं.

इस योजना के जरिए निजी जमीन पर 10 फीट व्यास और 30 फीट गहराई वाले सिंचाई कुआं का निर्माण होगा. जबकि सामुदायिक/सरकारी भूमि पर 15 फीट व्यास और 30 फीट गहराई के सिंचाई कुंआ का निर्माण करवाया जाएगा. इसके अलावा निजी जमीन पर जल संचयन तालाब (150'x100'x8') व फार्म पौंड (100'x66'x10') का निर्माण होगा.

इस योजना के जरिए निजी जमीन पर 10 फीट व्यास और 30 फीट गहराई वाले सिंचाई कुआं का निर्माण होगा. जबकि सामुदायिक/सरकारी भूमि पर 15 फीट व्यास और 30 फीट गहराई के सिंचाई कुंआ का निर्माण करवाया जाएगा. इसके अलावा निजी जमीन पर जल संचयन तालाब (150’x100’x8′) व फार्म पौंड (100’x66’x10′) का निर्माण होगा.

निजी भूमि पर कुआं निर्माण पर 80% अनुदान, सामुदायिक भूमि पर 100%. निजी भूमि पर तालाब और पौंड निर्माण पर 90% अनुदान दिया जाएगा.

निजी भूमि पर कुआं निर्माण पर 80% अनुदान, सामुदायिक भूमि पर 100%. निजी भूमि पर तालाब और पौंड निर्माण पर 90% अनुदान दिया जाएगा.

योजना का क्रियान्वयन जिलेवार और मदवार निर्धारित लक्ष्यों के आधार पर पहले आओ-पहले पाओ के सिद्धांत पर होगा.

योजना का क्रियान्वयन जिलेवार और मदवार निर्धारित लक्ष्यों के आधार पर पहले आओ-पहले पाओ के सिद्धांत पर होगा.

किसानों को वेबसाइट https://bwds.bihar.gov.in पर आवेदन करना होगा, जिसमें कृषि विभाग की डीबीटी पंजीकरण संख्या की आवश्यकता होगी.

किसानों को वेबसाइट https://bwds.bihar.gov.in पर आवेदन करना होगा, जिसमें कृषि विभाग की डीबीटी पंजीकरण संख्या की आवश्यकता होगी.

Published at : 15 Jul 2024 09:31 PM (IST)

एग्रीकल्चर फोटो गैलरी

एग्रीकल्चर वेब स्टोरीज



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments