Sunday, February 23, 2025
Google search engine
Homeहेल्थGular or timla fruit benefits it can cure many diseases – News18...

Gular or timla fruit benefits it can cure many diseases – News18 हिंदी


सोनिया मिश्रा, चमोली/रुद्रप्रयाग. उत्तराखंड के पहाड़ों में मवेशियों के चारे-पत्ते के लिए इस्तेमाल होने वाले तिमला यानि गूलर के पेड़ के औषधीय गुण इंसान के कई रोग को ठीक करने की क्षमता रखता है. गूलर के पेड़ और इसके फल में अनेक औषधीय गुण होते हैं, जो यह मुख्य रूप से मधुमेह, नेत्र रोग, डायरिया सहित कई अन्य बीमारियों के इलाज में कारगर साबित होता है. आयुर्वेदिक ग्रंथों में गूलर के पेड़ को हेमदुग्धक, जन्तुफल, सदाफल आदि नामों से जाना जाता है. इसके तने या किसी भी स्थान पर चीरा लगाने से सफेद दूध निकलता है और यह दूध थोड़ी ही देर रखने पर पीला हो जाता है, जिसके कारण इसे ‘हेमदुग्धक’ कहा जाता है. इसके फलों में ढेर सारे कीड़े होने के कारण इसे ‘जन्तुफल’ कहा जाता है और 12 महीने फल देने के कारण इसे ‘सदाफल’ कहते हैं. गूलर फाइकस परिवार का एक विशाल वृक्ष है, जिसके फल अंजीर की तरह होते हैं. इसका फल कई बीमारियों में लाभकारी होता है.

घाव ठीक करने में मददगार

रुद्रप्रयाग के आयुर्वेदिक अस्पताल के मुख्य फार्मसिस्ट एसएस राणा बताते हैं कि आयुर्वेद के अनुसार, रक्तस्राव रोकने, मूत्र रोग, डायबिटीज और शरीर की जलन में गूलर की छाल और कच्चे फल उपयोगी होते हैं. इसकी छाल एवं पत्ते से सूजन की समस्या और दर्द दूर होता है, जो पुराने से पुराने घाव को भी ठीक करता है.

सब्जी से लेकर अचार बनाकर ले सकते हैं लाभ

उन्होंने कहा कि फिलहाल गूलर के फल का सेवन कुछ सीमित क्षेत्रों में लोग सब्जी बनाने एवं अचार बनाकर करते हैं. एसएस राणा के अनुसार इस पेड़ के औषधीय गुणों से अनजान लोग इसका इस्तेमाल केवल मवेशियों के चारे के रूप में कर रहे हैं, लेकिन सब्जी एवं अचार के अलावा चूर्ण बनाकर भी इसके फल, जड़, पत्तों एवं छाल का सेवन कर सकते हैं.

संरक्षण की जरूरत

एसएस राणा कहते हैं कि गूलर के पेड़ का लोग जानकारी के अभाव में चारे के रूप में अत्यधिक दोहन करते हैं, जो चिंता का विषय है. इस औषधीय गुणों से भरपूर पेड़ को अब संरक्षण की जरूरत पड़ने लगी है और इसके संरक्षण एवं रोपण के लिए ग्राम सभाओं से लेकर सरकार के स्तर पर कार्य करने की पहल होनी चाहिए.

Tags: Health benefit, Hindi news, Local18

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments