ऋषिकेश : हरिद्वार पुलिस ने दिवाली से पहले नकली शराब बनाने और बेचने की एक बड़ी साजिश का भंडाफोड़ किया है. रानीपुर क्षेत्र में पुलिस ने एक किराए की दुकान में चल रही नकली शराब की फैक्ट्री का खुलासा किया है. आरोपी के कब्जे से एक कार, 400 लीटर अल्कोहलिक केमिकल, 80 लीटर नकली शराब, 2 किलो यूरिया, शराब की बोतल के ढक्कन, लेबल, रैपर बरामद किया गया है. फरार मास्टरमाइंड की तलाश की जा रही है. पुलिस ने आरोपी अनिरुद्ध को गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार आरोपी अनिरुद्ध सिंह, 12वीं पास है और आगरा के ताजगंज थाने में साल 2021 में नकली शराब के केस में जेल जा चुका है. 04 साल पहले अलीगढ़ स्थित शराब के ठेके में काम के दौरान आरोपी की पहचान साथ काम कर रहे एक युवक (फरार आरोपी) से हुई थी. लगातार संपर्क में रहने पर कुछ समय पहले उक्त परिचित ने आरोपी को हरिद्वार आकर साथ काम करने का न्योता देते हुए बताया था. . लालच में आकर परिवार सहित अनिरुद्ध हरिद्वार आ गया और नकली शराब बनाने की तकनीक सीखी.
ऐसे करते थे नकली शराब तैयार
आरोपी और उसका साथी केमिकल में पानी और फूड कलर मिलाकर नकली शराब तैयार करते थे. इस शराब की तीव्रता बढ़ाने के लिए यूरिया का भी इस्तेमाल किया जाता था. आरोपी इसे असली शराब के लेबल और टैग लगाकर बेचते थे, जिससे ग्राहकों को इसका असली-नकली होने का संदेह नहीं होता था. दिवाली के अवसर पर नकली शराब की बड़ी खेप बेचकर मुनाफा कमाने की योजना थी, लेकिन पुलिस की सतर्कता ने इसे विफल कर दिया.
गिरोह का मास्टरमाइंड फरार
आरोपी की दुकान से बड़ी मात्रा में नकली शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले केमिकल और उपकरण बरामद किए गए. पुलिस ने बताया कि यह गिरोह कम दामों में शराब बेचकर आसानी से ग्राहकों को आकर्षित करता था. इस गिरोह का मास्टरमाइंड फरार है, जबकि एक आरोपी अनिरुद्ध सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जो पहले भी नकली शराब के मामले में जेल जा चुका है.
Tags: Crime News, Haridwar news, Local18, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : October 25, 2024, 16:25 IST