Saturday, February 22, 2025
Google search engine
Homeजुर्मHave you become victim of cyber fraud Do this work immediately can...

Have you become victim of cyber fraud Do this work immediately can get money back Jehanabad News 


Agency:News18 Bihar

Last Updated:

Cyber Crime: साइबर फ्रॉड करने वाले अलग अलग हथकंडे अपनाकर फ्रॉड को अंजाम दे रहे हैं. यदि आप फ्रॉड के शिकार हो गए हैं और आपका भी जेब खाली हो चुका है तो क्या करें कि पैसे वापस मिल जाए? जहानाबाद साइबर डीएसपी से समझ…और पढ़ें

X

साइबर

साइबर क्राइम की प्रतीकात्मक तस्वीर

हाइलाइट्स

  • साइबर फ्रॉड होने पर 1930 पर कॉल करें.
  • www.cybercrime.gov.in पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें.
  • जल्दी शिकायत करने पर पैसे वापस मिल सकते हैं.

जहानाबाद. बिहार सहित पूरे भारत में डिजिटल फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. रोजाना ऐसे केस सामने आ रहे हैं, जिनमें लोगों के पैसों की ठगी हो रही है, पढ़े-लिखे लोग भी इस फ्रॉड का शिकार हो रहे हैं. थोड़ी सी लालच की वजह से उन्हें बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है. ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले अलग-अलग तरीके अपनाकर लोगों को ठग रहे हैं.

अगर आप भी साइबर फ्रॉड के शिकार हो गए हैं और आपका पैसा चला गया है, तो क्या करें कि पैसे वापस मिल जाएं?

 जहानाबाद साइबर DSP ने दी जानकारी
जहानाबाद साइबर DSP रेणु कुमारी ने लोकल 18 से बताया कि आजकल हमारी निर्भरता इंटरनेट और स्मार्टफोन पर बढ़ गई है, जिसके चलते हम अपनी सारी जानकारी शेयर करते हैं. इसमें बैंक अकाउंट की डिटेल्स भी शामिल होती हैं. साइबर अपराधी इसका फायदा उठाकर अलग-अलग तरीके से फ्रॉड कर रहे हैं. वे आपको अलग-अलग लिंक भेजकर या डिजिटल अरेस्ट करके ठगते हैं. इसके अलावा भी कई तरीके से डिजिटल फ्रॉड किया जा रहा है.

क्या है डिजिटल अरेस्ट? कैसे बचें
जहानाबाद साइबर DSP ने बताया कि आजकल डिजिटल अरेस्ट का ट्रेंड चल रहा है. इसमें साइबर अपराधी सीबीआई या पुलिस वाला बनकर या जज बनकर वीडियो कॉल करता है और प्रॉपर यूनिफॉर्म में सामने बैठता है. वह कहता है कि आपके खिलाफ केस दर्ज हुआ है और नाम हटवाने के लिए पैसे देने होंगे। इस दौरान वह आपको आइसोलेट करके यानी डिजिटली अरेस्ट करके पैसे ट्रांसफर करवा लेता है.

इस बारे में DSP ने कहा कि डिजिटल अरेस्ट जैसी कोई चीज नहीं होती. पुलिस कभी भी डिजिटली अरेस्ट नहीं करती है. इसमें दिखाया गया अरेस्ट वारंट भी फेक होता है।

तुरंत शिकायत करने पर वापस मिल सकता है पैसा
जहानाबाद साइबर DSP ने आगे बताया कि अगर आप साइबर फ्रॉड के शिकार हो जाते हैं, तो 1930 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. इसके अलावा www.cybercrime.gov.in पर भी ऑनलाइन कंप्लेन दर्ज करवा सकते हैं. साइबर फ्रॉड का शिकार होने पर जितनी जल्दी आप कंप्लेन दर्ज करेंगे, उतनी जल्दी आपका पैसा होल्ड हो जाएगा और अकाउंट भी फ्रिज कर दिया जाएगा. इससे पैसों के वापस लौटने की संभावना बढ़ जाती है. देर होने पर पैसों की वापसी की संभावना कम हो जाती है. अगर फ्रॉड के शिकार हो गए हैं, तो नजदीकी थाना या साइबर थाना जाकर भी शिकायत कर सकते हैं.

homecrime

हो जाइए सावधान! पुलिस का ये विडियो कॉल है साइबर फ्रॉड, तुरंत करें ये काम



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments