Monday, February 24, 2025
Google search engine
Homeहेल्थHomeopathy has effective treatment for chicken pox fever and pneumonia the doctor...

Homeopathy has effective treatment for chicken pox fever and pneumonia the doctor called this medicine a panacea – News18 हिंदी


धीर राजपूत/फिरोजाबाद: होम्योपैथी में कई सारी बीमारियों के लिए एक से बढ़कर एक दवा है. कुछ तो ऐसी हैं जो पुरानी से पुरानी बीमारियों को खत्म करने में सक्षम है, जिनमें से एक दवा एकोनाइट- 30 भी है. इस दवा का इस्तेमाल अचानक शरीर में होने वाली बीमारियों के लिए करते हैं. ताकि, जल्द ही मरीज को राहत भी मिल सके.

होम्योपैथी से बीएचएमएस की डिग्री ले चुके फिरोजाबाद के डॉ. नवनीत शुक्ला ने बताया की होम्योपैथी में नाइट 30 नाम की दवा कई सारी बीमारियों के लिए फायदेमंद है. इस दवा को नॉर्थ अमेरिका में पाए जाने वाले पर्पल पॉइजन फ्लावर से तैयार किया जाता है. होम्योपैथी में इस दवा को  मॉन्क शूड  के नाम से जाना जाता है. इसका पूरा नाम एकोनाइट नेपलस है.

चिकन पॉक्स,फीवर और निमोनिया से राहत
उन्होंने बताया कि इस दवा को कई सारी बीमारी जैसे चिकन पॉक्स, निमोनिया, अचानक आने वाला फीवर और बदलते मौसम के कारण होने वाले जुकाम के साथ-साथ ईस्ट वेस्ट चलने वाली हवाओं के दर्द समेत कई बीमारियों में इस्तेमाल होती है. डॉक्टर ने कहा कि बदलता मौसम कई सारी बीमारियों का घर होता है. ऐसे में यह दवा मरीजों को बहुत जल्द राहत दिलाती है.

बच्चों और बुजुर्गों को हायर पोटेंसी में दी जाती है दवा
डॉ. नवनीत शुक्ला ने बताया कि बच्चों और बुजुर्ग लोगों को यह दवा हायर पोटेंसी में दी जाती है. एडल्ट लोगों को यह दवा 30 पोटेंसी के साथ दी जाती है. इसके अलावा एक्यू केस में यह दवा रिपीट भी की जा सकती है. उन्होंने बताया कि एकोनाइट नाम की यह दवा बहुत ही अच्छी है और होम्योपैथी में इसका बहुत अच्छा प्रयोग होता है.

Tags: Firozabad News, Local18

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments