नई दिल्ली. कोच्चि में आईएनएस गरुड़ की ट्रेनिग के दौरान एक हादसा होने की खबर है. जानकारी के मुताबिक रिमोट द्वारा संचालित विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि भारतीय नौसेना का दूर से संचालित एक मानव रहित विमान (आरपीए) सोमवार को कोच्चि में प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
नौसेना के मुताबिक, आरपीए शाम करीब पांच बजे आईएनएस गरुड़ बेस पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. नौसेना ने एक बयान में बताया, ”कोच्चि स्थित आईएनएस गरुड़ में शाम करीब पांच बजे नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान एक आरपीए हवाई पट्टी से लगभग एक मील पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया.”
At about 5 pm on March 18, one Remotely Piloted Aircraft (RPA)/ Searcher, during a routine training sortie at INS Garuda, Kochi, crashed about one mile short of the runway. No injuries or damage to property has been reported. Responding swiftly, a specialist team was dispatched… pic.twitter.com/oSDSQSOCnt
— ANI (@ANI) March 18, 2024
बयान के मुताबिक, दुर्घटना में किसी के घायल होने या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है. नौसेना ने बताया, ”एक विशेषज्ञ टीम को तुरंत दुर्घटनास्थल पर भेजा गया।” बयान के मुताबिक, ”घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.”
.
FIRST PUBLISHED : March 19, 2024, 02:00 IST