Jio Ai Doctor Launched: देश की दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की तरफ से गुरुवार को 47वीं सालाना बैठक आयोजित की गई। एनुअल जनरल मीटिंग के दौरान मुकेश अंबानी ने कई बड़े ऐलान किए। मीटिंग में रिलायंस जियो की तरफ से AI Doctor नाम की एक खास तरह की टेक्नोलॉजी पेश की गई। Jio Ai Doctor टेक्नोलॉजी मेडिकल क्षेत्र के साथ साथ स्वास्थ्य देखभाल में एक बड़ा असर डाल सकती है।
AI Doctor जियो की एक ऐसी पहल है जो स्वास्थ्य देखभाल की कई बड़ी समस्याओं को खत्म कर सकती है। इसकी मदद से देश के लाखो करोड़ों लोगों को पहले से कहीं अधिक तेज रफ्तार से हेल्थ ट्रीटमेंट मिल सकेगी। मेडिकल हेल्थ ट्रीटमेंट के लिए जियो एआई डॉक्टर एक एडवांस डिजिटल टूल है जो कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा संचालित होगा। मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो एआई डॉक्टर्स लोगों की पहुंच में उतने ही आसान होंगे जितने की आज स्मार्टफोन्स आसान हैं।
Jio AI Doctor क्या है?
जियो के वर्चुअल एआई डॉक्टर आपके लिए किसी भी मेडिकल कंडीशन में कंसल्टेंट का काम करेंगे। सिर्फ इतना ही नहीं Jio AI Doctor आपकी बीमारी का पहचान भी कर सकेंगे। जियो के वर्चुअल डॉक्टर्स आपके हेल्थ रिकॉर्ड को डिजिटली सहज कर रखेंगे। जब आप किसी बीमारी में डॉक्टर्स को दिखाएंगे तो आप पुराने हेल्थ रिकॉर्ड को एक्सेस कर पाएंगे। यह AI डॉक्टर्स आपको आपकी बीमारी के हिसाब से उसके समाधान को भी सजेस्ट करेंगे।
Jio AI Doctor के फायदे
- Jio Ai Doctor का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह वर्चुअल डॉक्टर 24/7 अवेलेबल रहते हैं। आप किसी भी समय में अपने वर्चुअल डॉक्टर से सलाह ले सकेंगे।
- AI Doctors कहीं ज्यादा तेजी से आपके बीमारियों को का एनालिसिस कर सकेंगे और उसे खत्म करने के लिए सुझाव देंगे।
- AI Doctors आपके हेल्थ डेटा को हमेशा के लिए डिजिटली रिकॉर्ड करके रखते हैं। भविष्य में जरूरत पड़ने पर यह आसानी से समझ सकेंगे कि पहले आपको क्या समस्या थी और उसके लिए किस तरह का उपचार किया गया था।
यह भी पढ़ें- Motorola Razr 50 का इंतजार हुआ खत्म, कंपनी ने अनाउंस की इंडिया लॉन्च डेट