Wednesday, July 9, 2025
Google search engine
Homeकृषि समाचारKisan Credit Card these farmers will not get the benefit Know how...

Kisan Credit Card these farmers will not get the benefit Know how farmers can apply Budget 2024


KCC Scheme: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में पेश करते हुए 5 नए राज्यों में किसान क्रेडिट कार्ड शुरू करने व इस पर मिलने वाली सुविधाओं को बढ़ावा देने की बात भी कही है. इस योजना के तहत सरकार कम ब्याज दर पर किसानों को खेती के लिए लोन देती है. योजना का फायदा बड़ी संख्या में किसान उठा भी रहे हैं. अगर आप भी इस स्कीम का फायदा लेना चाहते हैं तो ये खबर आपके बेहद काम की है.

किसान क्रेडिट कार्ड योजना भारत सरकार की तरफ से किसानों के लिए शुरू की गई एक योजना है. इस योजना के तहत किसानों को उनकी कृषि आवश्यकताओं, मत्स्य पालन और पशुपालन की जरूरतों को पूरा करने के लिए शॉर्ट टर्म ऋण और उपकरण खरीदने व अन्य खर्चों को पूरा करने के लिए क्रेडिट लिमिट प्रदान की जाती है.

क्या है फायदा?

किसान क्रेडिट कार्ड की अधिकतम वैलिडिटी 3 साल है. ऋण की वापसी फसल की कटाई के बाद की जाती है. 1.60 लाख रुपये तक के ऋण के लिए किसी प्रकार की सुरक्षा जमा की जरूरत नहीं है. केसीसी धारकों को स्थायी विकलांगता या मृत्यु की स्थिति में 50 हजार रुपये तक का बीमा कवर मिलता है. जबकि अन्य जोखिमों के लिए उन्हें 25 हजार रुपये तक का कवर दिया जाता है.

केसीसी के जरिए किसानों को अधिकतम 7 फीसदी ब्याज दर के साथ लोन दिया जाता है. मगर समय पर लोन रीपेमेंट करने वाले किसानों को ब्याज दर में 3 फीसदी की छूट भी दी जाती है और इस तरह से उन्हें केवल 4 फीसदी की ब्याज दर ही चुकानी पड़ती है.

कैसे करें आवेदन

इस कार्ड को अप्लाई करने के लिए किसान बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और ‘केसीसी के लिए आवेदन करने का ऑप्शन सेलेक्ट करें. अब किसान आवेदन फॉर्म भरें और ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें. सफलतापूर्वक फॉर्म जमा करने के बाद आपको एक रेफरेंस नंबर मिलेगा. इस रेफरेंस नंबर को आगे के लिए सुरक्षित रखें.

इन्हें नहीं मिलेगा लाभ

अगर किसी किसान भाई का पहले से ही किसी बैंक या वित्तीय संस्थान से कोई बकाया लोन है, तो उसे KCC प्राप्त करने में कठिनाई हो सकती है. बैंक ऋण लेने की क्षमता का आकलन करने के लिए किसान के क्रेडिट हिस्ट्री चेक करेंगे. अगर किसान भाई के पास जरूरी दस्तावेज जैसे- भूमि स्वामित्व प्रमाण, पहचान प्रमाण, आय प्रमाण आदि नहीं हैं, तो उनका आवेदन अस्वीकार किया जा सकता है. किसान भाई सभी आवश्यक दस्तावेजों को जमा करने से पहले चेक कर लें. जिन किसानों की उम्र 18 से लेकर 75 साल के बीच है केवल उन किसानों को इस स्कीम का फायदा दिया जाएगा. किसान भाई ध्यान रखें कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के आवेदकों के लिए सह-आवेदक होना जरूरी है.

यह भी पढ़ें- Budget 2024: नेचुरल फार्मिंग से लेकर डिजिटल सर्वे तक, किसानों को लेकर बजट में हुए ये बड़े ऐलान



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments