Wednesday, July 9, 2025
Google search engine
Homeजुर्मKolkata Doctor Murder: RG Kar के पूर्व प्रिंसिपल पर क्यों अटकी CBI...

Kolkata Doctor Murder: RG Kar के पूर्व प्रिंसिपल पर क्यों अटकी CBI के शक की सूई? 13 घंटे की पूछताछ, मांगे ये 21 जवाब


कोलकाता में लेडी डॉक्टर के रेप और हत्या के मामले में सीबीआई शक के घेरे में मौजूद हर शख्स से सवाल जवाब कर रही है. सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष से लगातार दो दिनों तक पूछताछ की. सुबह साढ़े दस बजे से कुछ पहले वह सीबीआई ऑफिस पहुंचे थे, जहां देर रात एक बजकर 40 मिनट तक पूछताछ की गई. इससे पहले एक दिन पहले भी प्रिंसिपल से पुलिस ने 13 घंटे तक सवाल जवाब किए थे. हालांकि इस वारदात की कुछ कड़ियां और अब सवाल बाकी हैं और खबर है कि सीबीआई ने उन्हें रविवार को लगातार तीसरे दिन पूछताछ के लिए बुलाया है.

आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष शनिवार देर रात करीब पौने दो बजे जब सॉल्ट लेक के ‘सीजीओ कॉम्प्लेक्स’ में स्थित सीबीआई ऑफिस से बाहर निकलने तो उन्हें चेहरे पर परेशानी साफ देखी जा सकती थी. सीबीआई ने 13 घंटों तक उन्हें बिठाकर पूछताछ की थी. इस दौरान घोष से खास तौर 20 सवालों के जवाब मांगे गए, जिनकी फेहरिस्त News18 इंडिया के पास है…

इस बीच 15 अगस्त की सुबह आरजी कर अस्पताल में बड़े पैमाने पर हुई तोड़फोड़ की घटना की जांच कर रही कोलकाता पुलिस ने बताया कि इस हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार लोगों की संख्या फिलहाल 30 है. ऐसा बताया जा रहा है कि पुलिस ने कई वामपंथी नेताओं को पूछताछ के लिए बुलाया है, जिनमें डीवाईएफआई की बंगाल सचिव मीनाक्षी मुखर्जी भी शामिल हैं.

FIRST PUBLISHED : August 18, 2024, 10:39 IST



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments