Wednesday, July 9, 2025
Google search engine
Homeजुर्मKolkata Doctor Rape-Murder Case: लेडी डॉक्टर की लाश के पास पड़ी डायरी...

Kolkata Doctor Rape-Murder Case: लेडी डॉक्टर की लाश के पास पड़ी डायरी पर गहराया शक, फटे पन्नों का क्या है राज?


कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में लेडी डॉक्टर के साथ बेहद बेरहमी से रेप और मर्डर के मामले को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. इन्हीं सवालों में से एक उस डायरी को लेकर भी लेकर उठ रहे हैं, जो मृतक की लाश के पास पड़ी मिली थी. इस डायरी के कई पन्ने फटे हुए थे, जिससे सवाल उठ रहा है कि क्या डायरी के उन पन्नों में कोई गहरा राज दफ्न था, क्या उसे जानबूझकर फाड़ा गया है. इस डायरी के फटे पन्ने कई तरह के शक पैदा कर रहे हैं, जिसे लेकर तफ्तीश जारी है.

दरअसल कोलकाता पुलिस ने सीबीआई को एक डायरी सौंपी हैं. सूत्रों के मुताबिक ये डायरी लेडी डॉक्टर की लाश के पास से मिली थी. सूत्रों ने बताया कि इस डायरी के कई पन्ने फटे हुए थे. कई पन्नों के चिथड़े उड़ गए थे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कोलकाता पुलिस ने डायरी के फटे हुए पन्नों को सीबीआई अधिकारियों को सौंप दिया है.

यह भी पढ़ें- लेडी डॉक्टर का क्यों इतनी बेहरमी से किया रेप और मर्डर? संजय रॉय के दिमाग में झांकेगी CBI, जानेगी पूरी वारदात

डायरी के फटे पन्नों से सीबीआई के कान खड़े
बताया यह भी जा रहा है कि ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर्स के पास अमूनन डायरी होती है, जिस पर दवाइयों के नाम और दूसरी जरूरी बातें लिखी होती है. हालांकि CBI इसे लेकर सचेत है और हर एंगल से इसकी जांच कर रही है. इस बीच सीबीआई की टीम आज इस केस में गिरफ्तार में मुख्य आरोपी संजय रॉय का साइको-एनालिसिस टेस्ट करने वाली है. इस दौरान CFSL की टीम उसके दिमाग में झांकेगी और वारदात से जुड़ी सारी कड़ियां जोड़ेगी. माना जा रहा है कि सीबीआई उससे इस डायरी और इसके फटे पन्नों को लेकर भी सवाल पूछ सकती है.

यह भी पढ़ें- लेडी डॉक्टर को मारने वाला दरिंदा तो बड़ा वहशी निकला! अपनी मां-बहन तक को नहीं छोड़ा, सास भी कर चुकी केस

आरजी कर के पूर्व प्रिसिंपल से भी पूछताछ
इस मामले में सीबीआई ध्यान अब भी अस्पताल प्रशासन के आचरण पर टिका हुआ है. एजेंसी ने कोलकाता के साल्ट लेक इलाके में स्थित अपने सीजीओ कॉम्प्लेक्स दफ्तर में आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से लगातार दूसरे दिन पूछताछ की. दरअसल सीबीआई इस बात का जवाब तलाश रही है कि अस्पताल ने लेडी डॉक्टर की इस बेरहमी से रेप और हत्या के बावजूद उसके घरवालों आखिर आत्महत्या करने की झूठी सूचना क्यों दी. घोष से पुलिस बुलाने में देरी के कारणों को लेकर भी बार-बार पूछताछ की जा रही है. रिकॉर्ड के मुताबिक, कोलकाता पुलिस को पहली कॉल सुबह 10:10 बजे की गई थी, यानी लाश मिलने के 40 मिनट बाद…

Tags: CBI Probe, Doctor murder, Kolkata News, West bengal



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments