Sunday, February 23, 2025
Google search engine
Homeजुर्मKolkata Lady Doctor Murder: लेडी डॉक्टर से रेप-मर्डर के कितने गुनहगार... RG...

Kolkata Lady Doctor Murder: लेडी डॉक्टर से रेप-मर्डर के कितने गुनहगार… RG कर कांड की कब पूरी होगी जांच? CBI ने बताया


कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में लेडी डॉक्टर से रेप और मर्डर केस में कितने गुनहगार हैं और इन गुनहगारों को कब सजा मिलेगी. यह कुछ सवाल हैं जो इस नृशंस हत्याकांड के बाद से पश्चिम बंगाल सहित देशभर के लोगों के मन में सुलग रहे हैं. सवाल यह भी उठ रहा है कि आखिर इस मामले की सीबीआई जांच कब तक पूरी होगी. इस बारे में News18 इंडिया ने सीबीआई से जुड़े अधिकारियों से जवाब जानने की कोशिश की, तो उन्होंने नाम न जाहिर की शर्त पर बताया कि इस मामले की अब आखरी चरण पर है.

सूत्रों ने बताया कि अब तक की तफ्तीश में इस वारदात का मुख्य आरोपी सिर्फ सजंय राय ही निकला है. उन्होंने बताया कि सीबीआई के पास सजंय रॉय के खिलाफ चार्जशीट के लिए काफी सबूत हैं. DNA रिपोर्ट सीबीआई के पास पहले ही आ चुकी है, जिसे फाइनल ओपिनियन के लिए एम्स भेजा गया था, जहां डॉक्टरों के पैनल ने इस रिपोर्ट का बारीकी से अध्ययन कर लिया है और ये फाइनल रिपोर्ट जल्द ही सीबीआई को वापस भेजी जाएगी.

सूत्रों का दावा है कि DNA रिपोर्ट पर एम्स का फाइनल ओपीनियन आने के बाद जल्द सीबीआई इस मामले में जांच को निष्कर्ष पर पहुंचा देगी. सूत्रों के मुताबिक, अब तक की तफ्तीश में यही पता चला है कि रेप और हत्या की इस वारदात में केवल सजंय रॉय ही शामिल था. उसके साथ कोई और शख्स वहां नहीं था.

सीबीआई इस मामले में अब तक करीब 100 से ज्यादा लोगों के बयान भी दर्ज कर चुकी है. वहीं इस मामले में 10 से ज्यादा लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट सीबीआई की SOP का हिस्सा थी, ताकि चार्जशीट में वारदात का कोई सिरा अधूरा न रह जाए. सीबीआई इस मामले में कोई भी बारीक से बीरीक शक को भी पुख्ता करना चाहती थी, इसलिए 10 से ज्यादा लोगों के पॉलीग्राफ टेस्ट सीबीआई ने करवाए थे.

Tags: CBI Probe, Doctor murder, Kolkata News



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments