Saturday, February 22, 2025
Google search engine
Homeजुर्मKolkata rape and Murder Case: 14 वर्षीय छात्रा के साथ ई-रिक्शा चालक...

Kolkata rape and Murder Case: 14 वर्षीय छात्रा के साथ ई-रिक्शा चालक ने की दरिंदगी


Last Updated:

Kolkata Rape and Murder Case: कोलकाता में एक बार फिर दिल दहलाने वाली घटना हुई है. आरजी कर केस के बाद अब 14 साल की बच्ची से रेप और हत्या का मामला सामने आया है. 14 वर्षीय छात्रा के साथ ई-रिक्शा चालक ने रेप और हत्…और पढ़ें

14 साल की बच्ची को गला दबाकर मारा, शव के साथ किया रेप, कोलकाता में एक और कांड

कोलकाता न्यू टाउन में 14 वर्षीय छात्रा के साथ ई-रिक्शा चालक ने रेप कर हत्या की, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. (सांकेतिक फोटो)

हाइलाइट्स

  • ई-रिक्शा चालक ने 14 वर्षीय छात्रा का रेप और हत्या की.
  • पुलिस ने आरोपी सौमित्र रॉय को गिरफ्तार किया.
  • मामले की जांच जारी है, आरोपी ने गुनाह कबूल किया.

Kolkata Rape and Murder Case: कोलकाता से सटे न्यू टाउन में हैवानियत हुई है. 14 वर्षीय स्कूली छात्रा के साथ ऐसी दरिन्दगी हुई, जिसने सभी के रोंगटे खड़े कर दिये हैं. ई-रिक्शा चालक ने 14 साल की लड़की का रेप किया. उसके गले की हड्डी तोड़कर मार दिया. इस घटना के बाद पुलिस के साथ ही प्रशासन के भी कान खड़े कर दिए. बच्ची कक्षा 8 की छात्रा थी. घटना बीते शुक्रवार की है. पुलिस को न्यू टाउन इलाके में बच्ची का शव मिला था.इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

शव मिलने के बाद जब पुलिस ने जांच की तो मामला रेप का नजर आया. पुलिस ने जांच में पाया गया कि 14 वर्षीय स्कूली छात्रा के साथ रेप किया गया था. मामले की जांच करते हुए पुलिस ने सीसीटीवी खंगाला को पाया कि लड़की को सौमित्र रॉय नामक एक ई रिक्शा चालक अपनी ई रिक्शा में बैठाकर ले गया था. पुलिस ने जब इस ई रिक्शा चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उनके पैरो के नीचे से जमीन खिसक गई. इस ई-रिक्शा चालक ने पूछताछ में बताया कि उसने लड़की को बिठाया और करीब 3 घंटे ई-रिक्शा में घुमाया. उसके बाद बच्ची को जंगल में ले गया. सबसे पहले लड़की का गला एक रस्सी और स्प्रिंग से घोंटकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी ने उस लड़की के शव के साथ रेप किया.

कैसे रेप और हत्या की
लड़की को पहले इसने संतरा देकर बहलाने का कोशिश की. जब लड़की चिल्लाने लगी तो पहले उसका गला घोंटा. फिर गले की हड्डी तोड़ी फिर लाश को एक जाल की फेंसिंग को काटकर वहां रखा. फिर उसके शव के साथ रेप किया. उसके साथ रेप करने के बाद लड़की के शव को बोरे में बांधकर एक नाले में डाल दिया. पुलिस ने जानकारी दी है कि घर लौटने के बाद इस खूनी ने खाना खाया और चैन की नींद सो गया.

कैसे सामने आया सच
घटना के बाद जब पुलिस ई-रिक्शा चालक के घर पर उसे लेकर क्राइम सीन रिक्रिएशन के लिए पहुंची तो उसने अपना पत्नी के सामने पोल खोली और पूरी वारदात को विस्तार से बताया. हत्यारे ई-रिक्शा चालक ने इसके पहले भी एक शादी की थी. इसके बाद उसने अपनी पत्नी को खूब प्रताड़ित किया. इसके बाद उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली.

आरोपी की पत्नी ने सब बताया
आरोपी सौमित्र की पत्नी मौसमी ने कहा, ‘उसने लड़की से कहा कि तुम्हें घर छोड़ दूंगा मैं, मेरा घर भा उसी तरफ है. फिर उसे सोनाहाटी या सोनाहाटपुर न जाने कहां ले गया. वहां पर स्प्रिंग से उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. फिर उसके साथ रेप किया. फिर बोरे में बांधकर फेंक दिया. उसने ख़ुद ही ये सब स्वीकार किया है.’

आरोपी ने कबूल किया गुनाह
पहली शादी के सवाल पर सौमित्र की पत्नी मौसमी ने कहा कि मुझे नहीं पता कि मेरे पति ने पहले शादी की थी या नहीं. उसने बाद में मुझे बताया था कि उसने किसी से मंदिर में शादी की थी. लड़की का पिता उसे घर ले गया. बाद में लड़की आई और उसने इसके घर पर आत्महत्या कर ली थी. लड़की नाबालिग थी. वहीं, डीसी न्यू टाउन मानव सिंगला ने कहा कि आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. हम सारे एविडेंस जुटा रहे हैं. मामले की जांच अभी जारी है.

homewest-bengal

14 साल की बच्ची को गला दबाकर मारा, शव के साथ किया रेप, कोलकाता में एक और कांड



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments