Wednesday, March 12, 2025
Google search engine
Homeजुर्मLakhimpur Kheri News: Reel से शुरू हुई रंजिश की कहानी मर्डर के...

Lakhimpur Kheri News: Reel से शुरू हुई रंजिश की कहानी मर्डर के साथ खत्म, यूपी के इस जिले में युवक को दौड़कर सीने में मारी गोली, मचा हड़कंप


Last Updated:

Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी में युवक देव सेठ की फिल्मी स्टाइल में हत्या कर दी गई. अनमोल और साथी ने देव को दुकान में घुसकर गोली मारी, जिससे देव की मौत हो गई और एक दुकानदार घायल हो गया. अनमोल को गिरफ्तार क…और पढ़ें

Reel से शुरू हुई रंजिश की कहानी मर्डर के साथ खत्म, युवक को दौड़ाकर मारी गोली

Lakhimpur News: लखीमपुर में युवक की हत्या से हड़कंप

हाइलाइट्स

  • लखीमपुर खीरी में युवक देव सेठ की हत्या.
  • अनमोल और साथी ने दुकान में घुसकर गोली मारी.
  • अनमोल गिरफ्तार, एक दुकानदार भी घायल.

रिपोर्ट: मनोज शर्मा
लखीमपुर खीरी में एक युवक की फिल्मी स्टाइल में हत्या कर दी गई. पहले दबंगों ने युवक को सड़क पर दौड़ाया, जब युवक जान बचाने के लिए एक दुकान में घुसा, तब दबंगों ने उसे गोली मार दी. इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें बदमाश उस छात्र देव को सड़क पर दौड़ा रहे हैं. बदमाशों ने एक दुकान में घुसकर देव को गोली मारी थी. घायल होने के बाद इलाज के दौरान 25 वर्षीय छात्र देव सेठ की मौत हो गई. वहीं, दुकान पर बैठे दुकानदार को भी इस घटना में गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका इलाज अस्पताल में जारी है.

घटना सोमवार देर शाम कोतवाली सदर के मिश्राना मोहल्ले की है, जहां चौकी से चंद कदम की दूरी पर देव सेठ की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मिश्राना मोहल्ले का रहने वाला युवक अमोघ उर्फ देव सेठ सड़क पर टहलने निकला था. तभी अनमोल और उसका साथी, जिनसे अमोघ का पहले से विवाद चल रहा था, वहां पहुंच गए और विवाद होने लगा. विवाद इतना बढ़ गया कि हमलावरों ने असलहा निकाल लिया. अमोघ जान बचाने के लिए भागा और थोड़ी दूर पर स्थित एक पुस्तक की दुकान में अपनी स्कूटी सहित घुस गया. लेकिन वहां भी उसकी जान नहीं बची और दबंग युवकों ने उसके सीने में गोली मार दी. घायल अवस्था में अमोघ उर्फ देव को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पिटाई का वीडियो किया था वायरल
बताया जाता है कि देव हत्या कांड का मुख्य आरोपी अनमोल को कुछ दिन पहले बाइक चोरी के आरोप में भीड़ ने जमकर पीटा था. इसका वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. वीडियो वायरल होने के बाद अनमोल ने इसका जिम्मेदार मृतक देव सेठ को माना और उससे रंजिश रखने लगा. इसके बाद अनमोल ने सोशल मीडिया पर बदला लेने की धमकी भरी पोस्ट शेयर की और अपने साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया.

आरोपी अनमोल गिरफ्तार
घटना के दौरान दुकान पर बैठे एक अन्य व्यक्ति आदित्य कश्यप को भी हाथ में गोली लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका इलाज अस्पताल में जारी है. बताया जा रहा है कि अमोघ और अनमोल के बीच काफी दिनों से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. इसी को लेकर आज दोनों एक बार फिर आमने-सामने हो गए और विवाद इतना बढ़ गया कि मामला जान पर आ गया. आरोपी अनमोल अपने एक अन्य साथी के साथ आया हुआ था और अमोघ को मारने के लिए अनमोल ने असलहा निकाला. अमोघ डर से अपनी स्कूटी सहित भागा और स्कूटी लेकर पड़ोस में स्थित एक पुस्तक भंडार की दुकान में जा घुसा. लेकिन अनमोल, जो उसकी जान लेने के लिए आया हुआ था, दुकान के अंदर घुसकर भी अमोघ के सीने में गोली मार दी, जिससे अमोघ की मौत हो गई. वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका इलाज जारी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. आईजी प्रशांत कुमार ने बताया कि घटना के बाद टीम गठित कर दी गई है और जल्द ही घटना में शामिल अनमोल को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

homeuttar-pradesh

Reel से शुरू हुई रंजिश की कहानी मर्डर के साथ खत्म, युवक को दौड़ाकर मारी गोली



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments