जमुई. 70 के दशक में आई बॉलीवुड फिल्म शोले तो आपने जरूर देखी होगी. जिसमें गब्बर ठाकुर के दोनों हाथ काट देता है. कुछ इसी तरह जमुई में एक गांव के लोगों को शोले के अंदाज में धमकी दी गई है, कि अगर गांव वालों ने उनकी बात नहीं मानी तो वह पूरे गांव को शोले का ठाकुर बना देंगे. इतना ही नहीं उन्होंने यह चेतावनी दी है कि अगर उनकी बात नहीं मानी गई तो इसका अंजाम बहुत बुरा होगा. गांव के बीचो-बीच इसका एक पोस्टर चिपका दिया गया, जिसमें कहा गया है कि किसी को समझ में नहीं आ रहा तो वह शोले फिल्म देख ले कि उसमें ठाकुर का क्या हाल हुआ था. मामला जमुई जिले से सामने आया है. जहां कुछ लोगों ने धमकी भरा एक पोस्टर गांव के बीचो-बीच चिपका दिया, जिसके बाद पूरे गांव में दहशत फैल गई है.
मामला केवाली गांव के एक हत्याकांड से जुड़ा है. दरअसल, सोनो थाना क्षेत्र के केवाली गांव में बीते 20 सितंबर को गुड्डू सिंह नामक एक व्यक्ति की हत्या आपसी विवाद में कर दी गई थी. गांव में बिजली को लेकर बैठक हो रही थी, जिसमें विवाद के बाद गोली मार कर गुड्डू सिंह की हत्या कर दी गई थी. मामले में गांव के ही योगेंद्र सिंह के पुत्र सुमन कुमार और सोनू और गुलशन कुमार पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. हालांकि, बाद में पुलिस दबाव में आकर सुमन कुमार सोनू ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था. जबकि दूसरा आरोपी गुलशन अभी भी फरार है और वह गिरफ्तारी से बचने के लिए यहां-वहां छिपता फिर रहा है. इधर न्यायालय ने गुलशन की गिरफ्तारी को लेकर कुर्की जब्ती का वारंट निर्गत किया है और इसे लेकर ही अब गांव वालों को पोस्टर के जरिए धमकी दी गई है.
कुर्की जब्ती का आदेश देने के बाद चिपकाया पोस्टर
सोनो थाना क्षेत्र के केवाली गांव में बुधवार सुबह दक्षिण टोला स्थित पंचायत भवन की दीवार पर यह पोस्टर चिपकाया गया था. कंप्यूटर से प्रिंटेड इस पोस्ट में गांव वालों को शोले के अंदाज में चेतावनी दी गई थी. पोस्टर में यह लिखा लिखा गया था कि ‘चेतावनी अन्यथा आवश्यक सूचना: केवाली ग्राम वासियों के लिए थाना में जो केस किया और जो सनहा दिया गया वह वापस ले लिया जाए. नहीं तो उसका वही हाल होगा जो गुड्डू सिंह का हुआ था. मुझे और हत्या करने पर मजबूर ना किया जाए. हमको सुनने में आ रहा है कि हमारा घर का ढलाई पूरा टूट जाएगा, अगर ऐसा हुआ तो इसका अंजाम बहुत बुरा होगा. हमको तो जो करना था वह कर दिया, फिर करने में कितनी देर लगेगी. प्रशासन से कहना है कि अपना सतर्कता बरतें, नहीं तो शोले फिल्म देख ली क्या हाल हुआ था ठाकुर का.’ अपराधियों ने ग्रामीण के साथ-साथ पुलिस को भी चेतावनी दे दी है. जिसके बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है. वहीं शोले के अंदाज में अपराधियों का धमकी भरा यह पत्र सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Tags: Crime News, Jamui news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 24, 2024, 06:56 IST