ऐप पर पढ़ें
MBBS FEES HIKE: अगर आप पंजाब से मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं या मेडिकल की पढ़ाई करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि पंजाब में एमबीबीएस करना महंगा हो गया है। पंजाब के मेडिकल एजुकेशन एवं रिसर्च डिपार्टमेंट ने एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर यह जानकारी दी है कि राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में एमबीबीएस एडमिशन को रेगुलेट करने के लिए मेडिकल फीस में बढ़ोतरी कर दी गई है। अगर आप पंजाब के किसी सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में पढ़ रहे हैं तो आपकी एमबीबीएस फीस में 5 फीसदी की वृद्धि हो गई है।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन में यह जानकारी दी गई है कि बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस (BFHUS) में 1,550 सीटों पर एडमिशन किए जाएंगे। इन सीटों में 750 सीटें राज्य के चार सरकारी मेडिकल कॉलेज और 800 सीटें 4 प्राइवेट एवं 2 माइनॉरिटी स्टेट्स के मेडिकल इंस्टीट्यूट की हैं।
किस मेडिकल कॉलेज में कितनी फीस बढ़ी है-
आपको जानकारी दें दे कि नोटिफिकेशन में यह कहा गया है कि अमृतसर, फरीदकोट, पटियाला और मोहाली के चार सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की फीस को 9.05 लाख रुपये से बढ़ाकर 9.50 लाख रुपये कर दी गई है। प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में मैनेजमेंट कोटा की सभी सीटों की एमबीबीएस कोर्स की पूरी फीस 55.28 लाख रुपये से बढ़ाकर 58.02 लाख रुपये कर दी गई है। राज्य के सभी प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में सरकारी कोटा की सभी एमबीबीएस सीटों की फीस 21.48 लाख रुपये से बढ़ाकर 22.54 लाख रुपये कर दी गई है।
किस कोटा में कितनी MBBS सीटें हैं-
पंजाब के सभी प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में 50 प्रतिशत एमबीबीएस सीटें सरकारी कोटा के लिए आरक्षित हैं। इसके अलावा बाकी की बची 50 प्रतिशत सीटों में 35 प्रतिशत एमबीबीएस सीटें मैनेजमेंट कोटा और 15 प्रतिशत सीटें NRI कोटा के लिए हैं। NRI कोटा की सभी एमबीबीएस सीटों की फीस को नहीं बढ़ाया गया है। NRI कोटा की एमबीबीएस सीटों की फीस 1.10 लाख डॉलर है।
सीएमसी लुधियाना मेडिकल कॉलेज ने अपने कॉलेज में एमबीबीएस सीटों की फीस में कोई बदलाव नहीं किया है।